{"_id":"68ee3c283c29e3fa5b07b4d0","slug":"additional-chief-electoral-officer-inspected-polling-stations-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119220-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 14 Oct 2025 05:33 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची के सत्यापन कार्य और बूथ स्तर के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चुनावी तैयारियों को लेकर प्रत्येक स्तर पर नियमित निरीक्षण और निगरानी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
मंगलवार को कोटद्वार पहुंचकर उन्होंने जीआईसी, कोटद्वार स्थित चार मतदान केंद्रों और आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बने तीन मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली। कहा कि वर्तमान में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ किया जाय, जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से न छूटे। बतौर अपर सचिव आयुष चिकित्सा एवं शिक्षा डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने हल्दूखाता में निर्माणाधीन 50 बेड के आयुष अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर फील्ड स्तर पर निरीक्षण करते रहें, जिससे किसी भी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विशेष बल दिया। कहा कि जिन बूथों में मरम्मत, पेयजल या विद्युत व्यवस्था से संबंधित दिक्कतें हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए। मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, छायादार स्थान और बैठने की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता हो। इस अवसर पर एसडीएम शालिनी मौर्य, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
कोटद्वार। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची के सत्यापन कार्य और बूथ स्तर के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चुनावी तैयारियों को लेकर प्रत्येक स्तर पर नियमित निरीक्षण और निगरानी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
मंगलवार को कोटद्वार पहुंचकर उन्होंने जीआईसी, कोटद्वार स्थित चार मतदान केंद्रों और आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बने तीन मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली। कहा कि वर्तमान में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ किया जाय, जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से न छूटे। बतौर अपर सचिव आयुष चिकित्सा एवं शिक्षा डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने हल्दूखाता में निर्माणाधीन 50 बेड के आयुष अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि समय-समय पर फील्ड स्तर पर निरीक्षण करते रहें, जिससे किसी भी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विशेष बल दिया। कहा कि जिन बूथों में मरम्मत, पेयजल या विद्युत व्यवस्था से संबंधित दिक्कतें हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए। मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, छायादार स्थान और बैठने की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता हो। इस अवसर पर एसडीएम शालिनी मौर्य, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X