{"_id":"6974ca3c646026005406d457","slug":"diseases-in-bees-and-the-quality-of-honey-can-be-tested-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121307-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: मधुमक्खियों में बीमारी और शहद की गुणवत्ता की हो सकेगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: मधुमक्खियों में बीमारी और शहद की गुणवत्ता की हो सकेगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलभद्रपुर में मिनी हनी टेस्टिंग लैब एवं हनी बी डिसीज डायग्नोस्टिक लैब का हुआ उद्घाटन
कोटद्वार। उत्तराखंड समेकित मधुमक्खी विकास परियोजना के अंतर्गत मिनी हनी टेस्टिंग लैब एवं हनी बी डिसीज डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र बलभद्रपुर में शनिवार को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी एवं विशिष्ट अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। ऋतु खंडूड़ी ने इकाई के लिए डॉ. सुरेंद्र सिंह सैनी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की प्रथम लैब की स्थापना वास्तव में उपलब्धि है।
मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार क्षेत्र में लैब स्थापित होने को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। सुमति फाउंडेशन के सचिव डॉ. सुरेंद्र सिंह सैनी ने लैब के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि लैब में इंपोर्टेड डिजिटल मशीनें स्थापित हैं। इससे लैब में सभी प्रकार के शहद, खाद्य पदार्थ, मिट्टी की जांच एवं फल-सब्जियों में पाए जाने वाले तत्वों का भी विश्लेषण उचित दर पर किया जा सकेगा।
सुमति फाउंडेशन की अध्यक्ष साक्षी पाल की अध्यक्षता एवं प्रियंका सैनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखंड के सदस्य हरि सिंह पुंडीर, सुखरो मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, नरेशचंद सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशिबाला केष्टवाल, धीरेंद्र पटवाल, रवि सैनी, आकाश, रक्षा डोबरियाल आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
कोटद्वार। उत्तराखंड समेकित मधुमक्खी विकास परियोजना के अंतर्गत मिनी हनी टेस्टिंग लैब एवं हनी बी डिसीज डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र बलभद्रपुर में शनिवार को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी एवं विशिष्ट अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। ऋतु खंडूड़ी ने इकाई के लिए डॉ. सुरेंद्र सिंह सैनी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की प्रथम लैब की स्थापना वास्तव में उपलब्धि है।
मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार क्षेत्र में लैब स्थापित होने को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। सुमति फाउंडेशन के सचिव डॉ. सुरेंद्र सिंह सैनी ने लैब के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि लैब में इंपोर्टेड डिजिटल मशीनें स्थापित हैं। इससे लैब में सभी प्रकार के शहद, खाद्य पदार्थ, मिट्टी की जांच एवं फल-सब्जियों में पाए जाने वाले तत्वों का भी विश्लेषण उचित दर पर किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुमति फाउंडेशन की अध्यक्ष साक्षी पाल की अध्यक्षता एवं प्रियंका सैनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखंड के सदस्य हरि सिंह पुंडीर, सुखरो मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, नरेशचंद सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशिबाला केष्टवाल, धीरेंद्र पटवाल, रवि सैनी, आकाश, रक्षा डोबरियाल आदि उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X