{"_id":"6974cb2930da14ce840af76d","slug":"sarvodaya-worker-man-singh-rawat-was-remembered-on-his-98th-birth-anniversary-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121308-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: 98वीं जयंती पर याद किए गए सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: 98वीं जयंती पर याद किए गए सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कण्वघाटी/कोटद्वार। सर्वोदय सेवक स्व. मान सिंह रावत की 98वीं जयंती बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में मनाई गई।
गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्रलाल आर्य ने मान सिंह रावत के सामाजिक कार्यों, गांधीवादी विचारों, शराबबंदी आंदोलन आदि की चर्चा करते हुए कहा कि समाज मान सिंह रावत का ऋण नहीं उतार सकता। कण्वाश्रम ग्राम स्वराज समिति के सचिव नेत्र सिंह रावत ने उनके सीमित संसाधनों में अपना जीवन निर्वाह करने की आदतों को उनके जीवन की वास्तविक घटनाओं के माध्यम से साझा किया। मान सिंह शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक कुकरेती एवं डू समथिंग सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी ने मान सिंह रावत के नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
कण्वाश्रम ग्राम स्वराज समिति के अध्यक्ष विनय किशोर रावत, मंजू रावत ने उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया। शूरवीर सिंह खेतवाल ने उनकी सादगी व समानता की भावना पर विचार रखे। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह रावत, यशपाल सिंह बिष्ट, स्नेहदीप रावत, गौरव रावत, मंजू देवी, आशा देवी, प्रीति, बबीता, आकाशदीप, दिव्यांश, आद्विक आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्रलाल आर्य ने मान सिंह रावत के सामाजिक कार्यों, गांधीवादी विचारों, शराबबंदी आंदोलन आदि की चर्चा करते हुए कहा कि समाज मान सिंह रावत का ऋण नहीं उतार सकता। कण्वाश्रम ग्राम स्वराज समिति के सचिव नेत्र सिंह रावत ने उनके सीमित संसाधनों में अपना जीवन निर्वाह करने की आदतों को उनके जीवन की वास्तविक घटनाओं के माध्यम से साझा किया। मान सिंह शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक कुकरेती एवं डू समथिंग सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी ने मान सिंह रावत के नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
कण्वाश्रम ग्राम स्वराज समिति के अध्यक्ष विनय किशोर रावत, मंजू रावत ने उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया। शूरवीर सिंह खेतवाल ने उनकी सादगी व समानता की भावना पर विचार रखे। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह रावत, यशपाल सिंह बिष्ट, स्नेहदीप रावत, गौरव रावत, मंजू देवी, आशा देवी, प्रीति, बबीता, आकाशदीप, दिव्यांश, आद्विक आदि उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X