दोहरे हत्याकांड के आरोपी को भेजा जेल
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लाक के तोल्यूडांडा में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडौन के आदेश पर राजस्व पुलिस ने चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया है। राजस्व पुलिस ने सोमवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। इससे पूर्व हत्यारोपी की निशानदेही पर राजस्व पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन धारदार हथियार घटनास्थल से करीब पचास मीटर दूर से बरामद कर लिए हैं, जिन्हें आरोपी ने छिपा कर रखा था। जघन्य अपराध को देखते हुए एसडीएम एसएस सैनी ने इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराने की संस्तुति जिलाधिकारी गढ़वाल से की है। समझा जा रहा है कि जल्द ही मामले की छानबीन रिखणीखाल थाना पुलिस को हस्तांतरित हो जाएगी।

रिखणीखाल की पट्टी पैनौ-तीन के पटवारी मो. नासिर ने बताया कि हत्यारोपी सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लेने के बाद उसे घटनास्थल ले जाया गया था, जहां उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो गंडासे और एक दंराती घटनास्थल से करीब पचास मीटर दूर झाड़ियों से बरामद कर लिए गए हैं। सोमवार को हत्यारोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडौन के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे चौदह दिन की अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है। राजस्व पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेंद्र सिंह ने अपने भाई और भाभी की हत्या की बात कबूली है। बताया कि वह मृतक के परिवार से ईष्या रखता था। कई बार हुए झगड़े के कारण वह रंजिश रखने लगा था। एसडीएम लैंसडौन सोहन सिंह सैनी ने बताया कि इस जघन्य मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल से संस्तुति की गई है।