{"_id":"68c2fabb24322b9cd000a16e","slug":"elephant-calf-trapped-in-the-khoh-river-stream-rescued-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-786379-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: खोह नदी की धारा में फंसे हाथी के बच्चे को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: खोह नदी की धारा में फंसे हाथी के बच्चे को बचाया
विज्ञापन

विज्ञापन
दुगड्डा (कोटद्वार)। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत दुर्गा देवी के निकट हाथी का एक बच्चा खोह नदी की धारा में फंस गया। वन विभाग की टीम ने प्रयास कर हाथी के बच्चे को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।
बरसात के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है। नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदियों को पार करना वन्य जीवों के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो चुका है। बृहस्पतिवार को दुर्गा देवी मंदिर के निकट गहरे जलकुंड के बीच विशाल शिलाखंडों को पार करने के दौरान हाथी का एक बच्चा सफल नहीं हो सका और वह खोह नदी की धारा में फंस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर हाथी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। साथ ही उसे सुरक्षित जंगल की ओर भेज दिया।
रेंज अधिकारी उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि हाथी के बच्चे के नदी में फंसे होने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था। बच्चे को सुरक्षित से नदी से बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी और नदी में उफान नहीं था। जिससे नदी की धारा में फंसे हाथी के बच्चे को बाहर निकालने में आसानी हुई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी खोह नदी में हाथियों के शिशुओं को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।

Trending Videos
बरसात के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है। नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदियों को पार करना वन्य जीवों के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो चुका है। बृहस्पतिवार को दुर्गा देवी मंदिर के निकट गहरे जलकुंड के बीच विशाल शिलाखंडों को पार करने के दौरान हाथी का एक बच्चा सफल नहीं हो सका और वह खोह नदी की धारा में फंस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर हाथी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। साथ ही उसे सुरक्षित जंगल की ओर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेंज अधिकारी उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि हाथी के बच्चे के नदी में फंसे होने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था। बच्चे को सुरक्षित से नदी से बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी और नदी में उफान नहीं था। जिससे नदी की धारा में फंसे हाथी के बच्चे को बाहर निकालने में आसानी हुई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी खोह नदी में हाथियों के शिशुओं को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।