{"_id":"68ee3af59d5403ba9307e16a","slug":"former-soldier-on-hunger-strike-loses-25-kg-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119218-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक का वजन 2.5 किग्रा कम हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक का वजन 2.5 किग्रा कम हुआ
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 14 Oct 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कण्वघाटी/कोटद्वार। कोटद्वार भाबर के चिल्लरखाल में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग के लिए पूर्व सैनिक राजाराम अणथ्वाल का आमरण अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान उनका वजन करीब 2.5 किग्रा. कम पाया गया। स्थानीय लोगों का 32वें दिन भी धरना दिया।
लालढांग, भाबर व कोटद्वार क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी दिन रात लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग बनाने के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंदोलन की सुध लेने नहीं पहुंचा है। कहा कि लालढांग मार्ग की समस्या का समाधान काम चलाऊ डामरीकरण से नहीं होगा। लालढांग, कोटद्वार समेत समूचे गढ़वाल की जनता को 24 घंटे इस मार्ग की आवश्यकता है। वन्यजीव और आम जनमानस के हितों के संरक्षण के लिए इस मार्ग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनने चाहिए।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की अदालत में मजबूत पैरवी मार्ग कर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की मांग की। धरना देने वालों में आंदोलन के संयोजक प्रवीण थापा, संजय रावत, रमेश भंडारी, देवेंद्र रावत, रविंद्र सिंह सौंद, ध्यान सिंह बिष्ट, मुकेश ममगाईं, मदन सिंह बिष्ट, सुभाष त्यागी, नरेश धस्माना आदि शामिल रहे।

Trending Videos
कण्वघाटी/कोटद्वार। कोटद्वार भाबर के चिल्लरखाल में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग के लिए पूर्व सैनिक राजाराम अणथ्वाल का आमरण अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान उनका वजन करीब 2.5 किग्रा. कम पाया गया। स्थानीय लोगों का 32वें दिन भी धरना दिया।
लालढांग, भाबर व कोटद्वार क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी दिन रात लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग बनाने के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंदोलन की सुध लेने नहीं पहुंचा है। कहा कि लालढांग मार्ग की समस्या का समाधान काम चलाऊ डामरीकरण से नहीं होगा। लालढांग, कोटद्वार समेत समूचे गढ़वाल की जनता को 24 घंटे इस मार्ग की आवश्यकता है। वन्यजीव और आम जनमानस के हितों के संरक्षण के लिए इस मार्ग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की अदालत में मजबूत पैरवी मार्ग कर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की मांग की। धरना देने वालों में आंदोलन के संयोजक प्रवीण थापा, संजय रावत, रमेश भंडारी, देवेंद्र रावत, रविंद्र सिंह सौंद, ध्यान सिंह बिष्ट, मुकेश ममगाईं, मदन सिंह बिष्ट, सुभाष त्यागी, नरेश धस्माना आदि शामिल रहे।
कमेंट
कमेंट X