{"_id":"6974bffcc954aa10520dc979","slug":"tourists-flocked-to-pauri-to-see-the-snow-kotdwar-news-c-51-1-pri1001-112971-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: पौड़ी में बर्फ देखने उमड़े पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: पौड़ी में बर्फ देखने उमड़े पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। जिले में हुई बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार सुबह से धूप खिलने के साथ ही आसमान साफ हो गया जिससे लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की। बीते शाम हुई बर्फबारी के कारण जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं अब धूप निकलने से जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता नजर आ रहा है।
धूप खिलते ही स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और पहाड़ों पर जमी बर्फ के बीच सुहावने मौसम का आनंद लिया। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और प्राकृतिक नजारों ने पूरे क्षेत्र को मनमोहक बना दिया। वहीं, बर्फबारी के बाद जिले में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। बर्फ देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए श्रीनगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक पौड़ी पहुंचे।
इस दौरान टेका रोड, गंगोटी, अदवाणी, कल्जीखाल, बुआखाल, मांडाखाल, खिर्सू समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमी बर्फ को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ नजर आई। पर्यटकों ने बर्फ के बीच फोटो खिंचवाए और मौसम का जमकर आनंद लिया, जिससे स्थानीय बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।
वहीं, बर्फबारी के कारण कई मोटर मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ था। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़कों पर जमी बर्फ हटाने का कार्य किया गया।
पहाड़ी पर बर्फ से खेलकर खिलखिलाए लोगों के चेहरे
कई जगह रास्ते अवरुद्ध, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने की राहगीरों की मदद
लैंसडौन आए पर्यटक क्षणिक बर्फबारी से हुए निराश, ताड़केश्वर पहुंचकर उठाया लुत्फ
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। धुमाकोट, ताड़केश्वर समेत कई जगहों पर बर्फबारी होने के दूसरे दिन शनिवार को मौसम सामान्य रहा। कुदरत के इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाने के लिए लोगों बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर वक्त गुजारा। वहीं, कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध रहे।
बर्फबारी के कारण एनएच 121 काशीपुर-बुआखाल मोटर मार्ग दूसरे दिन भी चौरीखाल में बंद रहा। वहीं, शुक्रवार रात बैजरो-जोगीमढ़ी मोटर मार्ग पर बरात के वाहन फंस गए थे जिन्हें राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से फंसे वाहन निकलवाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया। धुमाकोट के थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक यात्री को बर्फबारी व बारिश के दौरान दीवाडांडा के पास से गाड़ी में बैठाकर उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया।
शनिवार को मौसम सामान्य होने से स्थानीय लोग ऊंचाई वाले स्थानों जोगीमढ़ी, उफरैंखाल, वेदीखाल, दीबाडांडा, नागचुलाखाल आदि में बर्फ का नजारा देखने के लिए उमड़ पड़े। लैंसडौन व आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का आनंद उठाने और वीकेंड मनाने के लिए आए पर्यटकों से लैंसडौन व आसपास का क्षेत्र गुलजार रहा। दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, मेरठ, सोनीपत, जयपुर आदि जगहों से पहुंचे पर्यटकों से लैंसडौन व आसपास के लगभग 80 प्रतिशत होटल, रिजॉर्ट्स, होम स्टे फुल रहे। तीन दिन का वीकेंड होने के कारण पर्यटक यहां पहुंचे थे।
Trending Videos
धूप खिलते ही स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और पहाड़ों पर जमी बर्फ के बीच सुहावने मौसम का आनंद लिया। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और प्राकृतिक नजारों ने पूरे क्षेत्र को मनमोहक बना दिया। वहीं, बर्फबारी के बाद जिले में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। बर्फ देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए श्रीनगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक पौड़ी पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान टेका रोड, गंगोटी, अदवाणी, कल्जीखाल, बुआखाल, मांडाखाल, खिर्सू समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमी बर्फ को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ नजर आई। पर्यटकों ने बर्फ के बीच फोटो खिंचवाए और मौसम का जमकर आनंद लिया, जिससे स्थानीय बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।
वहीं, बर्फबारी के कारण कई मोटर मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ था। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़कों पर जमी बर्फ हटाने का कार्य किया गया।
पहाड़ी पर बर्फ से खेलकर खिलखिलाए लोगों के चेहरे
कई जगह रास्ते अवरुद्ध, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने की राहगीरों की मदद
लैंसडौन आए पर्यटक क्षणिक बर्फबारी से हुए निराश, ताड़केश्वर पहुंचकर उठाया लुत्फ
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। धुमाकोट, ताड़केश्वर समेत कई जगहों पर बर्फबारी होने के दूसरे दिन शनिवार को मौसम सामान्य रहा। कुदरत के इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाने के लिए लोगों बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर वक्त गुजारा। वहीं, कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध रहे।
बर्फबारी के कारण एनएच 121 काशीपुर-बुआखाल मोटर मार्ग दूसरे दिन भी चौरीखाल में बंद रहा। वहीं, शुक्रवार रात बैजरो-जोगीमढ़ी मोटर मार्ग पर बरात के वाहन फंस गए थे जिन्हें राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से फंसे वाहन निकलवाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया। धुमाकोट के थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक यात्री को बर्फबारी व बारिश के दौरान दीवाडांडा के पास से गाड़ी में बैठाकर उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया।
शनिवार को मौसम सामान्य होने से स्थानीय लोग ऊंचाई वाले स्थानों जोगीमढ़ी, उफरैंखाल, वेदीखाल, दीबाडांडा, नागचुलाखाल आदि में बर्फ का नजारा देखने के लिए उमड़ पड़े। लैंसडौन व आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का आनंद उठाने और वीकेंड मनाने के लिए आए पर्यटकों से लैंसडौन व आसपास का क्षेत्र गुलजार रहा। दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, मेरठ, सोनीपत, जयपुर आदि जगहों से पहुंचे पर्यटकों से लैंसडौन व आसपास के लगभग 80 प्रतिशत होटल, रिजॉर्ट्स, होम स्टे फुल रहे। तीन दिन का वीकेंड होने के कारण पर्यटक यहां पहुंचे थे।

कमेंट
कमेंट X