{"_id":"697606bb02c495bb6904f790","slug":"twelve-camera-traps-and-two-cages-have-been-installed-in-barswar-village-which-is-affected-by-leopard-activity-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-121335-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: गुलदार प्रभावित बरस्वार गांव में 12 कैमरा ट्रैप व दो पिंजरे लगाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: गुलदार प्रभावित बरस्वार गांव में 12 कैमरा ट्रैप व दो पिंजरे लगाए
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में बनी है दहशत
अकेले आवाजाही करने में कतरा रहे ग्रामीण, नहीं दिखी गुलदार की मूवमेंट
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के बरस्वार गांव में शनिवार शाम गुलदार के हमले में मासूम यशिका की मौत के बाद बरस्वार समेत आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। वनकर्मियों की चार टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं। वनकर्मी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल के आसपास 12 कैमरा ट्रैप व दो पिंजरे लगा दिए गए हैं।
रविवार को गुलदार की मूवमेंट कहीं भी नजर नहीं आई है। ग्राम प्रधान दिनेश, पूर्व प्रधान ध्यान सिंह, ग्रामीण पिंटू असवाल ने बताया कि घटना के बाद से बरस्वार, सीरोंबाड़ी, पालकोट, गोयूंगांव, डाबरी, सीला, जड़ियाना, लैंसडौन बाजार समेत आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं और समूह में आवाजाही कर रहे हैं। घटना के बाद से महिलाओं व बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से हमलावर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।
उधर, लैंसडौन रेंज अधिकारी राकेश चंद्र ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीमों ने गांव में डेरा डाल दिया है। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल के आसपास 12 कैमरा ट्रैप व दो पिंजरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों को अग्रिम मुआवजा राशि के रूप में तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अवशेष सात लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
रेंज अधिकारी ने बताया कि 18 वनकर्मियों की चार टीमें गठित कर गांव में तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों से अकेले आवाजाही न कर समूह में आवाजाही करने, रात को घर के बाहर की लाइट जलाए रखने व आवाजाही करते समय बचाव के लिए साथ में डंडा आदि रखने की अपील की गई है। .
वहीं, जयहरीखाल ब्लॉक के बरस्वार गांव में शनिवार देर शाम को गुलदार के हमले में मृत मासूम याशिका का पोस्टमार्टम रविवार को कोटद्वार में कराया गया। एसएसआई राजेश चौहान व एएसआई प्रवेश कुमार ने पंचनामे की कार्रवाई की। कोटद्वार में पोस्टमार्टम के बाद याशिका का शव परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
अकेले आवाजाही करने में कतरा रहे ग्रामीण, नहीं दिखी गुलदार की मूवमेंट
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के बरस्वार गांव में शनिवार शाम गुलदार के हमले में मासूम यशिका की मौत के बाद बरस्वार समेत आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। वनकर्मियों की चार टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं। वनकर्मी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल के आसपास 12 कैमरा ट्रैप व दो पिंजरे लगा दिए गए हैं।
रविवार को गुलदार की मूवमेंट कहीं भी नजर नहीं आई है। ग्राम प्रधान दिनेश, पूर्व प्रधान ध्यान सिंह, ग्रामीण पिंटू असवाल ने बताया कि घटना के बाद से बरस्वार, सीरोंबाड़ी, पालकोट, गोयूंगांव, डाबरी, सीला, जड़ियाना, लैंसडौन बाजार समेत आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं और समूह में आवाजाही कर रहे हैं। घटना के बाद से महिलाओं व बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से हमलावर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, लैंसडौन रेंज अधिकारी राकेश चंद्र ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीमों ने गांव में डेरा डाल दिया है। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए घटनास्थल के आसपास 12 कैमरा ट्रैप व दो पिंजरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों को अग्रिम मुआवजा राशि के रूप में तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अवशेष सात लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
रेंज अधिकारी ने बताया कि 18 वनकर्मियों की चार टीमें गठित कर गांव में तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों से अकेले आवाजाही न कर समूह में आवाजाही करने, रात को घर के बाहर की लाइट जलाए रखने व आवाजाही करते समय बचाव के लिए साथ में डंडा आदि रखने की अपील की गई है। .
वहीं, जयहरीखाल ब्लॉक के बरस्वार गांव में शनिवार देर शाम को गुलदार के हमले में मृत मासूम याशिका का पोस्टमार्टम रविवार को कोटद्वार में कराया गया। एसएसआई राजेश चौहान व एएसआई प्रवेश कुमार ने पंचनामे की कार्रवाई की। कोटद्वार में पोस्टमार्टम के बाद याशिका का शव परिजनों को सौंप दिया।

कमेंट
कमेंट X