{"_id":"68c2fbbb4858e2fbc2029b8c","slug":"verification-of-ration-cards-started-six-out-of-50-ration-cards-were-cancelled-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-786391-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: राशनकार्डों का सत्यापन शुरू, 50 में से छह राशनकार्ड किए गए निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: राशनकार्डों का सत्यापन शुरू, 50 में से छह राशनकार्ड किए गए निरस्त
विज्ञापन

विज्ञापन
दुगड्डा (कोटद्वार)। विकासखंड दुगड्डा की ग्राम पंचायत सिमलचौड़ के राशनकार्ड धारकों का सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। पहले दिन 50 कार्डों का सत्यापन किया गया। इनमें 6 कार्ड निरस्त किए गए।
अंत्योदय, बीपीएल, खाद्य सुरक्षा के राशनकार्ड धारकों के लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन की गहनता से जांच के आधार पर ही उनकी पात्रता सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें सरकार की खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ मिल सके। राशनकार्ड धारकों को फ्री राशन वितरण व्यवस्था के अंतर्गत लाभार्थियों के राशनकार्डों का सत्यापन कार्य किया गया। बृहस्पतिवार को दुगड्डा ब्लाक के पुराने मुख्यालय में स्थित सिमलचौड़ के पंचायत भवन में सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। सत्यापन में 50 में से छह राशनकार्ड निरस्त किए गए हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुंडलिया ने बताया कि जो परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो चुके हैं, उनके कार्डों को बंद किया जाएगा। साथ ही वर्षों से अंत्योदय व बीपीएल की श्रेणी वाले कार्डधारकों की आर्थिक स्थिति की जांच की जाएगी। आर्थिक स्थिति उत्तम होने से उनकी श्रेणी को बदला जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी कार्डधारक परिवार रजिस्टर से राशन के लिए अपना नाम पृथक करेगा तो उसका नया राशनकार्ड नहीं बनाया जाएगा। सत्यापन में गलत प्रपत्र प्रस्तुत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
अंत्योदय, बीपीएल, खाद्य सुरक्षा के राशनकार्ड धारकों के लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन की गहनता से जांच के आधार पर ही उनकी पात्रता सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें सरकार की खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ मिल सके। राशनकार्ड धारकों को फ्री राशन वितरण व्यवस्था के अंतर्गत लाभार्थियों के राशनकार्डों का सत्यापन कार्य किया गया। बृहस्पतिवार को दुगड्डा ब्लाक के पुराने मुख्यालय में स्थित सिमलचौड़ के पंचायत भवन में सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। सत्यापन में 50 में से छह राशनकार्ड निरस्त किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुंडलिया ने बताया कि जो परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो चुके हैं, उनके कार्डों को बंद किया जाएगा। साथ ही वर्षों से अंत्योदय व बीपीएल की श्रेणी वाले कार्डधारकों की आर्थिक स्थिति की जांच की जाएगी। आर्थिक स्थिति उत्तम होने से उनकी श्रेणी को बदला जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी कार्डधारक परिवार रजिस्टर से राशन के लिए अपना नाम पृथक करेगा तो उसका नया राशनकार्ड नहीं बनाया जाएगा। सत्यापन में गलत प्रपत्र प्रस्तुत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।