{"_id":"694e148c65cf01cf160adb0f","slug":"a-leopard-carried-away-a-woman-who-was-going-into-the-forest-to-collect-fodder-in-dhari-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: चारा लेने जंगल जा रही महिला को उठा ले गया तेंदुआ, खोजबीन में जुटे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: चारा लेने जंगल जा रही महिला को उठा ले गया तेंदुआ, खोजबीन में जुटे ग्रामीण
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:22 AM IST
सार
नैनीताल के धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र निवासी हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह को शुक्रवार की सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जाते समय तेंदुआ घर के पास से उठा ले गया।
विज्ञापन
तेंदुआ (सांकेतिक तस्वीर)।
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल के धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र निवासी हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह को शुक्रवार की सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जाते समय तेंदुआ घर के पास से उठा ले गया।
Trending Videos
महिला के देवर ने तेंदुए को भाभी को ले जाते हुए देख शोर मचाने के साथ पत्थर मारकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की। लेकिन तेंदुआ हेमा को लेकर जंगल की तरफ भाग निकला। हेमा के परिजनों और ग्रामीणों की ओर से जंगल में खोजबीन की जा रही है लेकिन महिला का अभी कहीं पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। साथ ही वन विभाग के लिए नाराजगी है।नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को भेज दिया है। महिला का अभी पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X