{"_id":"694e2503f0ee7e01070d5dce","slug":"in-the-accident-that-occurred-in-tallital-a-policeman-ran-over-people-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: आक्रोश : जब पुलिस ही लोगों को कुचल रही है...तो किस बात की वर्दी, पिता के घायल होने पर भावुक हुई बेटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: आक्रोश : जब पुलिस ही लोगों को कुचल रही है...तो किस बात की वर्दी, पिता के घायल होने पर भावुक हुई बेटी
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:32 AM IST
सार
तल्लीताल हादसे में घायलों के परिजनों ने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली। बीडी पांडे अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मोहन राम की बेटी का दर्द छलक उठा। युवती ने रोते हुए कहा जब पुलिस ही राह चलते लोगों को कार से रौंद रही है तो किस बात की वर्दी पहनी है।
विज्ञापन
सड़क हादसे के दौरान सड़क पर पड़े घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल जिले के तल्लीताल में हुए हादसे में घायलों के परिजनों ने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली। बीडी पांडे अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मोहन राम की बेटी का दर्द छलक उठा। युवती ने रोते हुए कहा कि जब पुलिस ही राह चलते लोगों को कार से रौंद रही है तो किस बात की वर्दी पहनी है।
Trending Videos
हादसे के बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों का पुलिस पर गुबार फूट पड़ा। तल्लीताल हरीनगर से पहुंचे परिजनों ने कहा कि कोई और शराब पीकर लोगों को कुचल जाता है तो पुलिस से शिकायत की जाती है। जब पुलिसकर्मी ही ऐसे हादसों में दोषी हो तो आम आदमी किससे शिकायत करेगा। एक घायल ने परिजनों से कहा कि उन्हें कुचलने के बाद चालक कार से उतरकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाने के बाद भी वह नहीं रुका। इससे सर्द मौसम में कुछ देर तक वह सड़क पर ही तड़पते रहे।

कमेंट
कमेंट X