{"_id":"694e2019bfafafcab7022c0c","slug":"bookings-for-corbett-tiger-reserve-in-ramnagar-are-full-until-january-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: जनवरी तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बुकिंग हुई फुल, जश्न के लिए कारोबारियों की तैयारी पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: जनवरी तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बुकिंग हुई फुल, जश्न के लिए कारोबारियों की तैयारी पूरी
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:12 AM IST
सार
रामनगर में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग पहले ही करा दी है। पार्क के ढिकाला, बिजरानी, गर्जिया, ढेला, झिरना और दुर्गादेवी जोन की बुकिंग जनवरी तक फुल हो चुकी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
रामनगर में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग पहले ही करा दी है। पार्क के ढिकाला, बिजरानी, गर्जिया, ढेला, झिरना और दुर्गादेवी जोन की बुकिंग जनवरी तक फुल हो चुकी है। फाटो, हाथीडगर, सीतावनी, भंडारपानी, कालाढूंगी पर्यटन जोन की ओर भी पर्यटक रुख कर रहे हैं। पार्क वार्डन बिंदरपाल ने बताया कि जनवरी के लिए पर्यटकों की बुकिंग फुल हो चुकी है।
Trending Videos
दू्सरी ओर रामनगर के होटल, रिजॉर्ट कारोबारियों ने भी नए साल के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित डीजे नाइट का आयोजन पर्यटकों को लुभाने के लिए किया जा रहा है। पांच जनवरी तक होटल, रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान ने बताया कि रामनगर और नैनीताल में लगातार बुकिंग बढ़ रही है। नए साल के मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर और नैनीताल पर्यटकों से गुलजार नजर आएंगे।

कमेंट
कमेंट X