Haldwani News: चौकी के पास युवक पर चाकू से हमला, दो लोग हिरासत में
हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान में घुसकर चाकू से हमले में युवक लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया। उसके होंठ से लेकर नाक के पास तक 13 टांके आए हैं।
विस्तार
हल्द्वानी के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी से चंद कदम दूर दुकान में घुसकर चाकू से हमले में युवक लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया। उसके होंठ से लेकर नाक के पास तक 13 टांके आए हैं।
घासमंडी मंगलपड़ाव निवासी विनय राजपूत (21) सब्जी मंडी में गौतम मोंगा की दुकान में काम करता है। शुक्रवार को भी वह काम पर गया था। उसने दुकान के बाहर ही अपनी स्कूटी खड़ी की थी। दोपहर में स्कूटी हटाने को लेकर किसी युवक से उसकी कहासुनी हो गई।
विनय कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपी ने विनय पर हमला कर दिया। उसके साथ एक अन्य युवक भी शामिल था। हमले में विनय के होंठ से लेकर नाक तक लंबा घाव हो गया। बीच-बचाव में उसका अंगूठा भी लहूलुहान हो गया। विनय के भाई विशाल ने बताया कि हमलावर के खिलाफ मंगलपड़ाव पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
स्कूटी हटाने को लेकर हुए विवाद में युवक पर हमला करने का मामला संज्ञान में आया है, परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। - मनोज कत्याल, एसपी सिटी
