{"_id":"697d8eeeb3a560330d0a98d8","slug":"nursing-officers-staged-a-sit-in-at-buddha-park-in-haldwani-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: नर्सिंग अधिकारियों ने बुद्धपार्क में दिया धरना, वर्षवार भर्ती कराने समेत अन्य मांगों के लिए निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: नर्सिंग अधिकारियों ने बुद्धपार्क में दिया धरना, वर्षवार भर्ती कराने समेत अन्य मांगों के लिए निकाली रैली
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार
नर्सिंग भर्ती को वर्षवार कराने समेत अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग अधिकारियों ने हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली।
हल्द्वानी में नर्सिंग एकता मंच उत्तराखंड की ओर से निकाली गई रैली में शामिल नर्सें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी में नर्सिंग भर्ती को वर्षवार कराने समेत अन्य मांगों के समर्थन में शुक्रवार को नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले नर्सिंग अधिकारियों ने बुद्धपार्क में धरना दिया। वक्ताओं ने बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने, नर्सिंग भर्ती को पूर्व की भांति वर्षवार कराने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। बाद में पार्क से रैली निकालकर सभी कुमाऊं कमिश्नर के दरबार पहुंचे।
Trending Videos
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आईपीएचएस मानकों के आधार पर नर्सिंग अधिकारियों के 2500 पदों पर शिक्षा स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में एक साथ भर्ती निकाली जाए। वर्तमान समय में जारी नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा पोर्टल को तुरंत बंद किया जाए। इसके अलावा निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को इस भर्ती में विशेष आयु की छूट देने और भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से मांगों पर यथोचित कार्रवाई की मांग की। कमिश्नर दीपक रावत ने नर्सिंग अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों के संबंध में उच्चाधिकारियों को बताया जाएगा। रैली और धरने में प्रांतीय अध्यक्ष नवल पुंडीर, संरक्षक प्रवीन जोशी, अध्यक्ष पंकज भंडारी, उपाध्यक्ष चंद्रकला मानवी, सचिव सोनी पांडे, सह सचिव पूनम बोरा, कोषाध्यक्ष नेहा पंत, जया रावत, विनोद जोशी समेत बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।
