{"_id":"68c5dee034ac553d8904dcb9","slug":"become-self-reliant-by-promoting-indigenous-products-haldwani-news-c-337-1-hld1039-125465-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर बनें आत्मनिर्भर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर बनें आत्मनिर्भर
विज्ञापन

विज्ञापन
हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की चौपाल में जरूरत की वस्तुएं स्वयं बनाने और उनका इस्तेमाल करने पर जोर देते हुए उत्पादन और आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के पदाधिकारी सुनील सिंधी ने व्यापारियों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ दिलाई।
नवाबी रोड स्थित बैंक्वट हॉल में शनिवार को चौपाल आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर सुनील सिंधी, विशिष्ट अतिथि सांसद अजय भट्ट व मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया। चौपाल का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि विदेशी उत्पादों ने हमारे बाथरूम से लेकर किचन तक कब्जा किया है, विदेशी कंपनियां टूथपेस्ट से लेकर नमक तक बेच रही हैं। ऐसा नहीं है कि देश में इन वस्तुओं का उत्पादन नहीं हो रहा पर पश्चिमी सभ्यता और ग्लोबलाइजेशन की वजह से भारत जैसे विकासशील देश की अर्थव्यवस्था, विदेशी उत्पादों पर निर्भर हो चुकी है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वदेशी सामान का उपयोग करें और सभी को इसके लिए जागरूक करें। वक्ताओं ने कहा कि वोकल फॉर लोकल बनना है, न केवल लोकल प्रोडक्ट खरीदना है बल्कि उनका प्रचार भी करना है। चौपाल में व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, विजयश्री बिष्ट, मोहम्मद हसीन अंसारी, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात गर्ग, अवध बिहारी शर्मा, अजय डंगवाल आदि मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
नवाबी रोड स्थित बैंक्वट हॉल में शनिवार को चौपाल आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर सुनील सिंधी, विशिष्ट अतिथि सांसद अजय भट्ट व मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया। चौपाल का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि विदेशी उत्पादों ने हमारे बाथरूम से लेकर किचन तक कब्जा किया है, विदेशी कंपनियां टूथपेस्ट से लेकर नमक तक बेच रही हैं। ऐसा नहीं है कि देश में इन वस्तुओं का उत्पादन नहीं हो रहा पर पश्चिमी सभ्यता और ग्लोबलाइजेशन की वजह से भारत जैसे विकासशील देश की अर्थव्यवस्था, विदेशी उत्पादों पर निर्भर हो चुकी है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वदेशी सामान का उपयोग करें और सभी को इसके लिए जागरूक करें। वक्ताओं ने कहा कि वोकल फॉर लोकल बनना है, न केवल लोकल प्रोडक्ट खरीदना है बल्कि उनका प्रचार भी करना है। चौपाल में व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, विजयश्री बिष्ट, मोहम्मद हसीन अंसारी, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात गर्ग, अवध बिहारी शर्मा, अजय डंगवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन