{"_id":"68c5df45fb04d9be170c9f3f","slug":"uncontrolled-vehicle-damaged-the-pole-power-went-out-for-two-and-a-half-hours-haldwani-news-c-337-1-hld1039-125470-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: अनियंत्रित वाहन ने पोल किया क्षतिग्रस्त, ढाई घंटा बत्ती गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: अनियंत्रित वाहन ने पोल किया क्षतिग्रस्त, ढाई घंटा बत्ती गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर लामाचौड़ के पास अनियंत्रित वाहन बिजली के पोल से टकरा गया। वाहन से पोल क्षतिग्रस्त होने से लामाचौड़ इलाके की बिजली गुल हो गई।
विद्युत वितरण खंड ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे तेज गति से जा रहा वाहन 11 केवी की लाइन के पोल से टकरा गया। इससे लामाचौड़, लामाचौड़ खास, भरतपुर आदि क्षेत्र के 10 हजार लोगों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ा। शाम छह बजे आपूर्ति बहाल की गई। ईई के अनुसार स्थानीय लोगों ने कार के पोल से टकराने की जानकारी दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। संवाद

Trending Videos
विद्युत वितरण खंड ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे तेज गति से जा रहा वाहन 11 केवी की लाइन के पोल से टकरा गया। इससे लामाचौड़, लामाचौड़ खास, भरतपुर आदि क्षेत्र के 10 हजार लोगों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ा। शाम छह बजे आपूर्ति बहाल की गई। ईई के अनुसार स्थानीय लोगों ने कार के पोल से टकराने की जानकारी दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन