रामनगर में बिहारी टप्पर कॉलोनी पर चलेगा JCB: अवैध रूप से बसे 170 परिवार चिह्नित, पहले इतने मकान होंगे ध्वस्त
रामनगर रेंज स्थित पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई बिहारी टप्पर कॉलोनी पर जल्द ही बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इसके लिए वन विभाग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विस्तार
रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज स्थित पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई बिहारी टप्पर कॉलोनी पर जल्द ही बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इसके लिए वन विभाग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण में कोसी से सटे 35 आवासों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर के ग्राम पूछड़ी में कई वर्ष पहले वन विभाग की करीब 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई। कुछ लोगों ने इस भूमि पर स्टांप के माध्यम से प्लॉट भी बेचे। मामला वन विभाग के संज्ञान में आने के बाद भूमि की जांच की गई। जांच के दौरान स्टांप पर जमीन बेचने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। भूमि पर बसे 170 परिवारों को चिह्नित कर बेदखली के नोटिस दिए गए। अब वन विभाग ने अतिक्रमण ध्वस्त करने को लेकर तैयारी शुरू करते हुए प्रथम चरण में कोसी से सटे 35 परिवारों को हटाने का निर्णय लिया है। वन विभाग के मुताबिक प्रशासन के साथ मिलकर जल्द ही ध्वस्तीरण की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले महीने पूछड़ी में अतिक्रमण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को सौंपी है।
वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पूछड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई गई बिहारी टप्पर कॉलोनी की जांच की गई। जांच के बाद वन विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
पूछड़ी में 170 परिवार वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से रह रहे हैं। प्रथम चरण में कोसी से सटे 35 परिवारों को चिह्नित किया गया है। पुलिस बल मिलते ही प्रशासन के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।