Uttarakhand: घर बैठे ले सकेंगे पेयजल व सीवर के कनेक्शन, जल संस्थान और जल निगम का तैयार हो रहा नया सॉफ्टवेयर
प्रदेश में पेयजल और सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है। उपभोक्ता घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।
विस्तार
प्रदेश में पेयजल और सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है। उपभोक्ता घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जल संस्थान और जल निगम को एक प्लेटफार्म से जोड़कर नया सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को विभागों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी और समय भी बचेगा।
उत्तराखंड में पेयजल व सीवर के लिए अभी मैनुअल तरीके से ही आवेदन लिए जा रहे हैं। इस पुरानी व्यवस्था से उपभोक्ताओं की खासी असुविधा होती है। अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी से कनेक्शन मिलने में लंबा समय लगता है। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए अब नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाना है। प्रदेश में अभी 15 लाख पेयजल कनेक्शन हैं।
ऐसे होगा सॉफ्टवेयर का उपयोग
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आधार कार्ड समेत जरूरी कागजात अपलोड करने होंगे। इसके बाद तय समय में उपभोक्ता को पाइपों की संख्या, प्लंबर का खर्च समेत पूरा इस्टीमेट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद आवेदक ऑनलाइन फीस जमा करेगा और विभाग कनेक्शन जोड़ेगा।
प्रदेश में अब पेयजल व सीवर कनेक्शन व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है। प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और आमजन को राहत पहुंचाने के मकसद से एडवांस टेक्नोलॉजी से काम लिया जाएगा। जल निगम की बिलिंग भी ऑनलाइन होगी। जल्द ही सॉफ्टवेयर काम करने लगेगा। - डीके सिंह, सीजेएम जल संस्थान देहरादून