सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   CM Dhami distributed state-level efficiency awards at MBPG College On World Disability Day

विश्व दिव्यांगता दिवस: सीएम धामी ने कहा- दिव्यांगता शरीर में हो सकती है, सपनों में नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Thu, 04 Dec 2025 11:19 AM IST
सार

दिव्यांगता केवल शरीर में हो सकती है, सपनों में नहीं। आज हमारे दिव्यांग भाई-बहन हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ये बातें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही। 

विज्ञापन
CM Dhami distributed state-level efficiency awards at MBPG College On World Disability Day
सीएम धामी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिव्यांगता केवल शरीर में हो सकती है, सपनों में नहीं। आज हमारे दिव्यांग भाई-बहन हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ये मुस्कुराते चेहरे किसी दिव्यांगता के नहीं बल्कि अटूट हिम्मत, इच्छाशक्ति और उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं। ये बातें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही। वह बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में विश्व दिव्यांगजन दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार बांटे।

Trending Videos

सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। सरकार ऐसे स्टार्ट-अप्स को भी प्रोत्साहित कर रही है जो दिव्यांग भाई-बहनों के जीवन को नई तकनीक की सहायता से और अधिक सरल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण तीन से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप दिव्यांग नहीं बल्कि समाज के दिव्य अंग हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पूर्व समाज कल्याण विभाग के सचिव श्रीधर बाबू, अपर सचिव प्रकाश चंद्र आदि ने सीएम को पुष्प गुच्छ भेंट किया। वहां विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी सुरेश भट्ट, मुकेश कुमार, दिनेश आर्य आदि मौजूद थे।

अविष्कारों के केंद्र में दिव्यांगों को स्थान दें युवा
सीएम ने कहा कि आज का दिन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि यह उन असाधारण लोगों को नमन करने का दिवस है जिन्होंने अपने संघर्ष को शक्ति में, चुनौतियों को अवसर में और अपने कठिन जीवन को उदाहरण में बदलकर समाज को नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा समय में राज्य के सभी यंग इनोवेटिव माइंड्स अपने अविष्कारों के केंद्र में दिव्यांग भाई-बहनों को स्थान देंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई साथी दिव्यांगों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से कोई नवीन अविष्कार करे तो उन्हें खुशी होगी।

 

इन भवनों का हुआ शिलान्यास
एमबीपीजी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने आयुक्त दिव्यांगजन उत्तराखंड के भवन, उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड व समाज कल्याण विभाग की आईटी सेल के लिए बहुउद्देशीय कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया।

दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री ने इन्हें किया पुरस्कृत

दक्ष्य दिव्यांग कर्मचारी
नवीन चंद्र कार्यशाला परिचर, राजू रावत प्रशासनिक अधिकारी, राकेश टम्टा सहायक अध्यापक, मुकेश बिष्ट सहायक लेखाकार, अमित सती वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (सभी नैनीताल), जसवंत सिंह संविदा कर्मी, रीता देवी सहायक प्रवक्ता, सूरज सिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर, डा. संतोष कुमार अतिथि प्रवक्ता हिंदी, मीरा देवी आंगनबाड़ी सहायिका व विशौली आंगनबाड़ी सहायिका (सभी ऊधमसिंह नगर)

 

उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी
अनुज कुमार, फरहान, आफताब अंसारी (हरिद्वार), जितेंद्र पटवाल, दिशु मठपाल, जगदीश सिंह शाही, राजेंद्र प्रसाद (नैनीताल), अर्चना जोशी (अल्मोड़ा), दीपक कुमार (बागेश्वर), पुनीत (चंपावत), अनिल कुमार, पप्पू सिंह, विपिन, आकांक्षा गौतम, मानिक मानराज, सुरेश सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र सिंह, अतुल सिंह व कमल हस्सन (ऊधमसिंहनगर)

स्वत: रोजगार में रत दिव्यांगजन
जगदीश सिंह, विमला देवी, हीरा देवी (नैनीताल), दिनेश कुमार, प्रवीण राना, परमीता सिंह, दीपश्री (ऊधमसिंह नगर)

सेवायोजक अधिकारी
कालेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट हरिद्वार, दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मथुरावाला देहरादून व नीतू बिगनिंग सोसायटी सद्धोवाला देहरादून।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed