{"_id":"693134c504c059e3000e9bdd","slug":"transfer-in-the-police-department-in-nainital-district-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: एसएसपी के ताबड़तोड़ तबादलों ने बदली नैनीताल पुलिस की तस्वीर, हल्द्वानी समेत कई थानों में नए कोतवाल नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UK: एसएसपी के ताबड़तोड़ तबादलों ने बदली नैनीताल पुलिस की तस्वीर, हल्द्वानी समेत कई थानों में नए कोतवाल नियुक्त
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:44 PM IST
सार
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने देर रात इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई में हल्द्वानी बनभूलपुरा, भीमताल, मुखानी और रामनगर समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है।
विज्ञापन
पुलिस अफसरों के तबादले।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने देर रात इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई में हल्द्वानी बनभूलपुरा, भीमताल, मुखानी और रामनगर समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है। हल्द्वानी में इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता नए कोतवाल नियुक्त किए गए हैं। वहीं, हल्द्वानी के पूर्व कोतवाल इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को अब जिला कंप्लेंट सेल का इंचार्ज बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुशील कुमार को बनभूलपुरा कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।
Trending Videos
इंस्पेक्टर राजेश यादव भीमताल कोतवाल बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल को रामनगर कोतवाल की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा सम्मन सेल के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को अब डीसीआरबी का इंचार्ज बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब-इंस्पेक्टर स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। मुखानी थाने के पूर्व इंचार्ज एसआई दिनेश जोशी को एसएसआई मल्लीताल का चार्ज दिया गया है। उनकी जगह सुशील चंद्र जोशी को मुखानी थाने का नया एसओ नियुक्त किया गया है।