{"_id":"691d89d93298636103064950","slug":"commissioner-orders-food-safety-officer-to-take-action-on-complaint-of-weevils-in-flour-in-haldwani-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: आटे में घुन और कीड़े...दुकानदार बोला- चक्की खराब है, लेकिन नहीं माने दीपक रावत, कहा- जांच हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: आटे में घुन और कीड़े...दुकानदार बोला- चक्की खराब है, लेकिन नहीं माने दीपक रावत, कहा- जांच हो
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:41 PM IST
सार
हल्द्वानी निवासी महिला की ओर से खरीदे गए आटे में घुन और कीड़े मिलने की शिकायत पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई की है। उन्होंने आटे के नमूने जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपे हैं और दुकान के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच ने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
आटा
विज्ञापन
विस्तार
मंडलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी निवासी सीमा खंडूजा की आटे में घुन व कीड़े निकलने की शिकायत पर दुकान से खरीदे गए आटे के सैंपल को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दुकान के आसपास की सीसीटीवी फुटेज जांचने और राशन की दुकान में जाकर सैंपल लेने के भी निर्देश दिए।
Trending Videos
मंगलवार को जजी कोर्ट के समीप रहने वाली सीमा ने आयुक्त को बताया कि उन्होंने चार नवंबर को नैनीताल रोड में एसबीआई के समीप स्थित लालता प्रसाद-बसंत कुमार की राशन की दुकान से आटा खरीदा था। इस आटे की रोटियां खाने पर उनके और पति के पेट में दर्द होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के अनुसार 12 नवंबर को उन्होंने आटा छाना तो उसमें घुन और कीड़े निकले। इसके बाद उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया। महिला ने आयुक्त को आटे का सैंपल दिखाया। रावत ने विभागीय अधिकारियों को मामले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान दुकान स्वामी ने आयुक्त को बताया कि उनकी चक्की खराब है और वह दूसरी कंपनी का आटा बेच रहे हैं।