{"_id":"6945bb154a714cea31015fd1","slug":"demonstration-in-the-tehsil-regarding-the-demand-for-bindukhta-revenue-village-ramnagar-news-c-418-1-ntl1004-2146-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शुरू हुई हाथी सफारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शुरू हुई हाथी सफारी
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
फोटो 19 दिसंबर 01- रामनगर कॉर्बेट के ढिकाला जोन में हाथी सफारी करते पर्यटक।
विज्ञापन
रामनगर (नैनीताल)।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में हाथी सफारी की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से पार्क के ढिकाला और बिजरानी में इसकी शुरूआत कर दी गई। पहले दिन केवल ढिकाला जोन में पर्यटकों ने हाथी सफारी का लुत्फ उठाया।
पूर्व में सीटीआर के ढिकाला और बिजरानी जोन में पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जाती थी। वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत हाथी सफारी पर रोक लगा दी थी। कुछ समय पूर्व हाथी सफारी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया था। इसके बाद वन विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन कर हाथी सफारी फिर से शुरू करने की योजना बनाई गई। इसी क्रम में ढिकाला में दो जबकि बिजरानी जोन में एक हाथी से जंगल सफारी का निर्णय लिया गया। पार्क वार्डन बिंदरपाल ने बताया कि शुक्रवार को केवल ढिकाला जोन में ही पर्यटकों ने हाथी सफारी का लुत्फ उठाया। बिजरानी जोन में हाथी सफारी के लिए पर्यटकों ने बुकिंग नहीं कराई। बताया कि भारतीय पर्यटकों के लिए एक हजार जबकि विदेशी सैलानियों के लिए तीन हजार रुपये का किराया निर्धारित किया गया है।
Trending Videos
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में हाथी सफारी की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से पार्क के ढिकाला और बिजरानी में इसकी शुरूआत कर दी गई। पहले दिन केवल ढिकाला जोन में पर्यटकों ने हाथी सफारी का लुत्फ उठाया।
पूर्व में सीटीआर के ढिकाला और बिजरानी जोन में पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जाती थी। वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत हाथी सफारी पर रोक लगा दी थी। कुछ समय पूर्व हाथी सफारी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया था। इसके बाद वन विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन कर हाथी सफारी फिर से शुरू करने की योजना बनाई गई। इसी क्रम में ढिकाला में दो जबकि बिजरानी जोन में एक हाथी से जंगल सफारी का निर्णय लिया गया। पार्क वार्डन बिंदरपाल ने बताया कि शुक्रवार को केवल ढिकाला जोन में ही पर्यटकों ने हाथी सफारी का लुत्फ उठाया। बिजरानी जोन में हाथी सफारी के लिए पर्यटकों ने बुकिंग नहीं कराई। बताया कि भारतीय पर्यटकों के लिए एक हजार जबकि विदेशी सैलानियों के लिए तीन हजार रुपये का किराया निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X