{"_id":"6945baac15938344ca07b945","slug":"female-constable-honored-for-excellent-weapon-handling-nainital-news-c-238-1-shld1023-121160-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: उत्कृष्ट वेपन हैंडलिंग करने पर महिला आरक्षी सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: उत्कृष्ट वेपन हैंडलिंग करने पर महिला आरक्षी सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाईन नैनीताल में वेपन हैंडलिंग का किया आंकलन। पुलिस विभाग
विज्ञापन
नैनीताल। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन में हुई परेड में जवानों की ड्रिल, शारीरिक क्षमता, दक्षता और वेपन हैंडलिंग का आकलन किया गया। साथ ही वेपन हैंडलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी रेखा निखुरपा और किरन मेहता को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
शुक्रवार को परेड के दौरान नैनीताल पुलिस के सभी संवर्गों-थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू, परिवहन शाखा के जवानों को परेड ड्रिल करवाई गई। महिला, पुरुषों और यातायात की अलग-अलग टोली बनाकर वेपन हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया। एसएसपी डॉ. टीसी ने कहा पुलिस फोर्स में सभी कर्मचारियों को वेपन हैंडलिंग में दक्षता होनी चाहिए।
उन्होंने प्रभारियों को आवंटित सरकारी वाहनों के लॉग बुक का जायजा लिया। संबंधित प्रभारियों व उनके वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मैस प्रभारी को जवानों के लिए सीजनल सब्जी एवं शुद्ध पहाड़ी व्यंजन बनाने के निर्देश दिए गए। वहां एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को परेड के दौरान नैनीताल पुलिस के सभी संवर्गों-थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू, परिवहन शाखा के जवानों को परेड ड्रिल करवाई गई। महिला, पुरुषों और यातायात की अलग-अलग टोली बनाकर वेपन हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया। एसएसपी डॉ. टीसी ने कहा पुलिस फोर्स में सभी कर्मचारियों को वेपन हैंडलिंग में दक्षता होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने प्रभारियों को आवंटित सरकारी वाहनों के लॉग बुक का जायजा लिया। संबंधित प्रभारियों व उनके वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मैस प्रभारी को जवानों के लिए सीजनल सब्जी एवं शुद्ध पहाड़ी व्यंजन बनाने के निर्देश दिए गए। वहां एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X