{"_id":"6973d6637685300d2a04fb92","slug":"even-after-five-days-the-tiger-has-not-been-spotted-in-the-camera-traps-ramnagar-news-c-418-1-ntl1004-3273-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: पांच दिन बाद भी कैमरा ट्रैप में नहीं दिखा बाघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: पांच दिन बाद भी कैमरा ट्रैप में नहीं दिखा बाघ
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगर। रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद से अब तक वन विभाग को घटनास्थल के पास बाघ की मूवमेंट नहीं मिली है। विभाग ने यहां 16 कैमरा ट्रैप लगाए हैं लेकिन एक भी कैमरे में बाघ की कोई तस्वीर कैद नहीं हुई है। अब विभाग ने बाघ की मूवमेंट का पता लगाने के लिए टेड़ा क्षेत्र में भी कैमरा लगाने का योजना बनाई है।
18 जनवरी को हल्द्वानी बाईपास पुल के समीप कोसी रेंज की बेलगढ़ बीट में बाघ ने एक अज्ञात व्यक्ति को निवाला बना लिया था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आसपास बाघ का मूवमेंट पता लगाने के लिए 16 कैमरा ट्रैप लगाए थे लेकिन अब तक कैमरा ट्रैप में बाघ की कोई तस्वीर कैद नहीं हुई है।
एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि बाघ की मूवमेंट घटनास्थल से सटे टेड़ा क्षेत्र में भी होने की संभावना है। ऐसे में हल्द्वानी रोड की ओर कोसी बैराज के आसपास लगाने ठेलों को हटाया गया है। यहां कैमरा ट्रैप भी लगाने की योजना बनाई जा रही है। बाघ की मूवमेंट मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धड़ का पता नहीं सिर का हुआ पोस्टमार्टम
हल्द्वानी। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में बाघ के हमले में मृत युवक का धड़ अब तक नहीं मिला है। वन विभाग की टीम को उसका सिर मिला था जिसे 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया। शुक्रवार को धड़ के बिना केवल सिर का पोस्टमार्टम किया गया। सिर के कुछ भाग के अलावा रेटीना व दांतों को बाद में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। संवाद
खेत में मिला तेंदुए का शव
कालाढूंगी। बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत पत्तापानी गांव में गन्ने के खेत में एक तेंदुए शव मिला है। शुक्रवार को सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। रेंजर विजेंद्र अधिकारी ने बताया कि मामला आपसी संघर्ष का प्रतीत हो रहा है। मृत नर तेंदुए का पोस्टमार्टम कराकर शव को नष्ट कर दिया है। विभाग मामले की जांच कर रहा है।
Trending Videos
18 जनवरी को हल्द्वानी बाईपास पुल के समीप कोसी रेंज की बेलगढ़ बीट में बाघ ने एक अज्ञात व्यक्ति को निवाला बना लिया था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आसपास बाघ का मूवमेंट पता लगाने के लिए 16 कैमरा ट्रैप लगाए थे लेकिन अब तक कैमरा ट्रैप में बाघ की कोई तस्वीर कैद नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि बाघ की मूवमेंट घटनास्थल से सटे टेड़ा क्षेत्र में भी होने की संभावना है। ऐसे में हल्द्वानी रोड की ओर कोसी बैराज के आसपास लगाने ठेलों को हटाया गया है। यहां कैमरा ट्रैप भी लगाने की योजना बनाई जा रही है। बाघ की मूवमेंट मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धड़ का पता नहीं सिर का हुआ पोस्टमार्टम
हल्द्वानी। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में बाघ के हमले में मृत युवक का धड़ अब तक नहीं मिला है। वन विभाग की टीम को उसका सिर मिला था जिसे 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया। शुक्रवार को धड़ के बिना केवल सिर का पोस्टमार्टम किया गया। सिर के कुछ भाग के अलावा रेटीना व दांतों को बाद में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। संवाद
खेत में मिला तेंदुए का शव
कालाढूंगी। बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत पत्तापानी गांव में गन्ने के खेत में एक तेंदुए शव मिला है। शुक्रवार को सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। रेंजर विजेंद्र अधिकारी ने बताया कि मामला आपसी संघर्ष का प्रतीत हो रहा है। मृत नर तेंदुए का पोस्टमार्टम कराकर शव को नष्ट कर दिया है। विभाग मामले की जांच कर रहा है।

कमेंट
कमेंट X