{"_id":"6973dfe6ab695d697c0329a8","slug":"the-first-snowfall-of-the-cold-season-in-nainital-with-three-inches-of-snow-in-the-higher-areas-nainital-news-c-238-1-ntl1003-122152-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: वसंत में आई बहार, धरा का श्वेत शृंगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: वसंत में आई बहार, धरा का श्वेत शृंगार
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीताल। इस वर्ष भले ही सर्द मौसम में बर्फबारी का इंतजार लंबा रहा लेकिन वसंत पंचमी के दिन नैनीताल को आखिरकार हिमपात की सौगात मिल ही गई। शुक्रवार को दिन में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। शाम होते-होते हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, हाईकोर्ट परिसर और फिर नगर क्षेत्र में भी हिमपात होने लगा। सांझ ढलते-ढलते छह बजे के करीब नगर में बर्फबारी शुरू हो गई। यह देख पर्यटक खुशी से झूम उठे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन इंच तक हिमपात हुआ है।
इस बार दिसंबर से लेकर 22 जनवरी तक नैनीताल में लगातार धूप खिली रही थी। बीच-बीच में आंशिक बादल छाने के बावजूद मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विशेषज्ञ 20 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव और बर्फबारी की संभावना जता रहे थे जो शुक्रवार को साकार होती दिखी। सुबह नगर में हल्की धूप और बादल छाए रहे। इसके बाद आसमान बादलों से ढक गया। दोपहर एक बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो दो बजे के बाद बारिश में बदल गई और शाम तक जारी रही।
करीब चार बजे नैना पीक, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन और बाराबत्थर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई। इस दौरान मल्लीताल क्षेत्र में हाईकोर्ट तक बर्फ गिरी जबकि नगर के अन्य हिस्सों में बारिश होती रही। शाम करीब छह बजे मॉलरोड, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली। हालांकि तेज बारिश के कारण नगर क्षेत्र में बर्फ जम नहीं सकी लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग तीन इंच तक बर्फ जमी है। बर्फबारी का नजारा देखते ही नगर में मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे। मॉलरोड पर सैलानी शोर मचाते नजर आए, वहीं होटल में ठहरे पर्यटक भी बाहर निकल आए।
पर्यटकों की मुराद हुई पूरी
बर्फबारी के बाद पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई दिया। बनारस की सेजल विश्वास ने बताया कि वह अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आई हैं। दिन में हिमालय दर्शन क्षेत्र में उन्हें हल्की बर्फबारी देखने को मिली थी लेकिन जब वह नीचे लौटी तो वहां ज्यादा बर्फ गिरने की सूचना पर वह निराश हो गई थीं। हालांकि शाम को नगर क्षेत्र में बर्फ गिरते देख उनकी मुराद पूरी हो गई। पर्यटक निशांत और प्रद्युम्न ने बताया कि शुक्रवार को उनकी वापसी थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्होंने एक दिन और रुकने का फैसला किया और ईश्वर ने उन्हें बर्फबारी का तोहफा दे दिया।
छाता, बरसाती और गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री
दिन भर हुई बारिश और ठंड बढ़ने से शहर में छाता और बरसाती की बिक्री में इजाफा हुआ। मैदानी क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने गर्म कपड़ों के साथ टोपी, मफलर और दस्तानों की भी खरीदारी की। प्रतिकूल मौसम के बीच हुई अच्छी बिक्री से व्यापारी खुश नजर आए। टैक्सी कारोबारियों को भी शाम के समय अच्छा काम मिला। कारोबारियों को उम्मीद है कि यदि रात में और बर्फबारी होती है तो शनिवार को पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी।
Trending Videos
इस बार दिसंबर से लेकर 22 जनवरी तक नैनीताल में लगातार धूप खिली रही थी। बीच-बीच में आंशिक बादल छाने के बावजूद मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विशेषज्ञ 20 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव और बर्फबारी की संभावना जता रहे थे जो शुक्रवार को साकार होती दिखी। सुबह नगर में हल्की धूप और बादल छाए रहे। इसके बाद आसमान बादलों से ढक गया। दोपहर एक बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो दो बजे के बाद बारिश में बदल गई और शाम तक जारी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब चार बजे नैना पीक, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन और बाराबत्थर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई। इस दौरान मल्लीताल क्षेत्र में हाईकोर्ट तक बर्फ गिरी जबकि नगर के अन्य हिस्सों में बारिश होती रही। शाम करीब छह बजे मॉलरोड, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली। हालांकि तेज बारिश के कारण नगर क्षेत्र में बर्फ जम नहीं सकी लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग तीन इंच तक बर्फ जमी है। बर्फबारी का नजारा देखते ही नगर में मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे। मॉलरोड पर सैलानी शोर मचाते नजर आए, वहीं होटल में ठहरे पर्यटक भी बाहर निकल आए।
पर्यटकों की मुराद हुई पूरी
बर्फबारी के बाद पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई दिया। बनारस की सेजल विश्वास ने बताया कि वह अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आई हैं। दिन में हिमालय दर्शन क्षेत्र में उन्हें हल्की बर्फबारी देखने को मिली थी लेकिन जब वह नीचे लौटी तो वहां ज्यादा बर्फ गिरने की सूचना पर वह निराश हो गई थीं। हालांकि शाम को नगर क्षेत्र में बर्फ गिरते देख उनकी मुराद पूरी हो गई। पर्यटक निशांत और प्रद्युम्न ने बताया कि शुक्रवार को उनकी वापसी थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्होंने एक दिन और रुकने का फैसला किया और ईश्वर ने उन्हें बर्फबारी का तोहफा दे दिया।
छाता, बरसाती और गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री
दिन भर हुई बारिश और ठंड बढ़ने से शहर में छाता और बरसाती की बिक्री में इजाफा हुआ। मैदानी क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने गर्म कपड़ों के साथ टोपी, मफलर और दस्तानों की भी खरीदारी की। प्रतिकूल मौसम के बीच हुई अच्छी बिक्री से व्यापारी खुश नजर आए। टैक्सी कारोबारियों को भी शाम के समय अच्छा काम मिला। कारोबारियों को उम्मीद है कि यदि रात में और बर्फबारी होती है तो शनिवार को पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी।

कमेंट
कमेंट X