{"_id":"6973d7a52ed0e12fb402114e","slug":"oh-krishna-please-fill-my-water-pot-haldwani-news-c-337-1-shld1032-129455-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: ओ कान्हा मोरी भर दे गगरिया....","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: ओ कान्हा मोरी भर दे गगरिया....
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
23एचएलडी01पी- जेके पुरम मुखानी में वसंतोत्सव के दौरान होली गायन करते युवा कलाकार।
विज्ञापन
हल्द्वानी। कुमाऊं में वसंत पंचमी के साथ बैठकी होली का दूसरा चरण शुरू हो गया है। आयो नवल बसंत जैसे मधुर होली गीतों के अलावा युवा गायकों ने शृंगार प्रधान होली गीतों का गायन किया। हिमालय संगीत शोध समिति की ओर से जेके पुरम में वसंतोत्सव का आयोजन हुआ। युवा कलाकारों की ओर से काफी, पीलू, विहाग, खमाज आदि रागों में होली गायन किया। तन्मय लोहनी समेत साथियों ने ओ कान्हा मोरी भर दे गगरिया, आयो रे शुभ दिन आयो रे आदि होली गाई।
इसके अलावा माने नाहीं री मन मोहना... बेगि दरस दो कृष्ण मुरारी आदि होली गीत गाए गए। इससे पहले आचार्य धीरज उप्रेती, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिड़ियाल, अमृता पांडेय ने संयुक्त रूप से आयोजन का शुभारंभ किया। वहां आयुष पाठक, जय तिवारी, नवप्रभात नेगी, पल्लवित जोशी, निरंजन भट्ट, पूरन तिवारी, राजेंद्र जोशी मौजूद रहे।
सभा भवन में शृंगार की होली की धूम
नैनीताल। राम सेवक सभा की ओर से वसंत पंचमी पर सभा भवन में शाम को बैठकी होली का गायन किया गया। बता दें कि पौष माह से शुरू होली में निर्वाण की होली गाई जाती है, जबकि वसंत से इसमें शृंगार का समावेश होता है। होल्यारों ने सायं को होली प्रस्तुत कर समा बांध दिया। होल्यारों में नरेश चम्याल, सतीश पांडे, रक्षित साह आदि रहे। होल्यारों ने राग काफी में आज बसंत सुहाय.., आयो रे नवल बसंत.., आली पंचमी आदि होली गीत सुनाए। सफलता में सभा के पदाधिकारियों समेत भुवन बिष्ट, हीरा रावत, ललित साह, गोविंद सिंह आदि रहे। संवाद
Trending Videos
इसके अलावा माने नाहीं री मन मोहना... बेगि दरस दो कृष्ण मुरारी आदि होली गीत गाए गए। इससे पहले आचार्य धीरज उप्रेती, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिड़ियाल, अमृता पांडेय ने संयुक्त रूप से आयोजन का शुभारंभ किया। वहां आयुष पाठक, जय तिवारी, नवप्रभात नेगी, पल्लवित जोशी, निरंजन भट्ट, पूरन तिवारी, राजेंद्र जोशी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभा भवन में शृंगार की होली की धूम
नैनीताल। राम सेवक सभा की ओर से वसंत पंचमी पर सभा भवन में शाम को बैठकी होली का गायन किया गया। बता दें कि पौष माह से शुरू होली में निर्वाण की होली गाई जाती है, जबकि वसंत से इसमें शृंगार का समावेश होता है। होल्यारों ने सायं को होली प्रस्तुत कर समा बांध दिया। होल्यारों में नरेश चम्याल, सतीश पांडे, रक्षित साह आदि रहे। होल्यारों ने राग काफी में आज बसंत सुहाय.., आयो रे नवल बसंत.., आली पंचमी आदि होली गीत सुनाए। सफलता में सभा के पदाधिकारियों समेत भुवन बिष्ट, हीरा रावत, ललित साह, गोविंद सिंह आदि रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X