{"_id":"6973d84f4fcdcbc8250fe59b","slug":"the-girls-from-nainital-became-champions-after-defeating-haridwar-in-a-penalty-shootout-haldwani-news-c-337-1-ha11017-129458-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: पेनाल्टी शूटआउट में हरिद्वार को हराकर नैनीताल की बेटियां बनीं चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: पेनाल्टी शूटआउट में हरिद्वार को हराकर नैनीताल की बेटियां बनीं चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:51 AM IST
विज्ञापन
हल्द्वानी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्राफी
विज्ञापन
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के चौथे दिन अंडर-14 बालिका हॉकी प्रतियोगिता में रोमांच मुकाबला देखने को मिला। फाइनल के खिताबी मुकाबले में नैनीताल ने हरिद्वार को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में देहरादून ने ऊधम सिंह नगर को 7-0 के बड़े अंतर शिकस्त दी।
शुक्रवार को हुए फाइनल मैच में नैनीताल और हरिद्वार टीम के कांटे की टक्कर का मैच रहा। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक एक-दूसरे के गोल पोस्ट को भेदने में नाकाम रहीं और मुकाबला गोलरहित बराबरी पर रहा। बाद में परिणाम के लिए रेफरी ने दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट कराया। इसमें नैनीताल की बालिकाओं ने एकाग्रता दिखाते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में देहरादून ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और ऊधम सिंह नगर को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
खेल उपनिदेशक राशिका सिद्दीकी और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चंद्र जोशी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। वहां जीना पुरुषोत्तम बेलवाल, महेश्वर नेगी, गोविंद लरवाल, मोहित सिंह चन्द्रा पांडे नीलेश गुप्ता आदि रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को हुए फाइनल मैच में नैनीताल और हरिद्वार टीम के कांटे की टक्कर का मैच रहा। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक एक-दूसरे के गोल पोस्ट को भेदने में नाकाम रहीं और मुकाबला गोलरहित बराबरी पर रहा। बाद में परिणाम के लिए रेफरी ने दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट कराया। इसमें नैनीताल की बालिकाओं ने एकाग्रता दिखाते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में देहरादून ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और ऊधम सिंह नगर को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल उपनिदेशक राशिका सिद्दीकी और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चंद्र जोशी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। वहां जीना पुरुषोत्तम बेलवाल, महेश्वर नेगी, गोविंद लरवाल, मोहित सिंह चन्द्रा पांडे नीलेश गुप्ता आदि रहे।

कमेंट
कमेंट X