{"_id":"6965d15201cf8689810e5f9d","slug":"man-eating-leopard-is-terrorizing-dhari-okhalkanda-causing-panic-after-killing-three-women-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: धारी–ओखलकांडा में आदमखोर तेंदुए का आतंक, तीन महिलाओं की मौत से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: धारी–ओखलकांडा में आदमखोर तेंदुए का आतंक, तीन महिलाओं की मौत से दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में 15 दिन के भीतर तेंदुए के हमलों में तीन महिलाओं की मौत के बाद भी आदमखोर तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से बाहर है जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
धारी क्षेत्र में वन विभाग की ओर से लगाया गया पिंजरा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में 15 दिन के भीतर तेंदुए के हमले में तीन महिलाओं की मौत तद बाद भी वन विभाग बेबस बना हुआ है। आदमखोर की दहाड़ से ग्राम पंचायत दीनी तल्ली, चमोली और कुलौरी की पांच हजार से अधिक आबादी की नींद उड़ी हुई है। ग्रामीण आदमखोर के ढेर होने का इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुलोरी के तोक खुटियाखाल में गंगा देवी को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर तेंदुआ 24 घंटे बाद भी वन विभाग की पकड़ में नहीं आ पाया है। वन विभाग के कर्मी तेंदुए को ट्रैक्यूलाइज करने के लिए रात भर उसी जगह पर तैनात रहे लेकिन आदमखोर वहां नहीं पहुंचा। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएफओ आकाश गंगवार के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुए है। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने कहा कि कि वन विभाग से आदमखोर को पकड़ने के लिए कहा गया है।