सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   The Governor attended UOU's convocation ceremony and said, "Take a pledge to turn your dreams into reality

उत्तराखंड मुक्त विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा- सपनों को हकीकत में बदलने का लें संकल्प

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Tue, 13 Jan 2026 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार

हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को उपाधि के साथ सामाजिक दायित्व निभाने और सपनों को हकीकत में बदलने का संदेश दिया।

The Governor attended UOU's convocation ceremony and said, "Take a pledge to turn your dreams into reality
हल्द्वानी , उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दशवें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त छात्र-छा्त्रा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति और राज्यपाल ले. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने कहा उपाधि केवल शैक्षणिक उपलब्धि का प्रमाण नहीं है। बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का भी संकल्प है। उन्होंने कहा सपनों को हकीकत में बदलने का संकल्प लें। अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व के मार्ग पर चलते हुए जीवन में निरंतर सीखते रहने का संदेश दिया। राज्यपाल के जोशीले भाषण पर हर बार तालियां बजाकर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान मेधावियों को उपाधि देने के बाद विश्वविद्यालय की नवनिर्मित शौर्य दीवार, हिंदी वेबसाइट, प्रगति के सोपान और त्रैमासिक पत्रिका उड़ान का भी लोकार्पण किया।

Trending Videos

कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को घर घर पहुंचाया। कई शिक्षण संस्थान, कारागार, सेना, आईआई टी रुड़की जैसे संस्थानों से समझौता कर उच्च शिक्षा से जोड़ने का काम किया है। अंत में उन्होंने एक बच्चे को मंच पर बुलवाया और उसके साथ जय हिंद के नारे भी लगाए। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ शोभायात्रा, राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन से हुआ। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विस्तार, शोध गतिविधियों एवं शिक्षण गुणवत्ता सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया और राष्ट्रगान के बाद शोभायात्रा के साथ समारोह का समापन हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन


जब सबने लगाए ठहाके...

राज्यपाल ने भाषण के अंत में मौजूद कुछ लोगों के नाम लेने शुरू किए। इस दौरान उन्होंने मेयर गजराज बिष्ट का नाम भी लिया और उनके बारे में पूछने लगे। तब तक वह चले गए थे तो राज्यपाल ने कहा उनका नाम ही गजराज है, हाथी की तरह निकल गए हैं। इतना सुनते ही सबने ठहाके लगाए।

दीक्षांत समारोह में मौजूद गणमान्य

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक मोहन बिष्ट, मेयर गजराज बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, दायित्वधारी रेनू अधिकारी, यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, विभिन्न विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो. एमएनएस चौहान, प्रो. एनके जोशी, प्रो. एचपी शुक्ला, प्रो.उमा जोशी मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यपरिषद के प्रो. बीएस राजपूत, रमेश बिंजोला, डॉ. अजय कुमार, रमेश चंद्र बिंजोला और डॉ. अजय कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, प्रो. राकेश चंद्र रयाल आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड मुक्त विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा- सपनों को हकीकत में बदलने का लें संकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed