Haldwani News: जमरानी बांध क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक, फोटो और वीडियोग्राफी पर भी होगी कार्रवाई
जमरानी बांध निर्माण क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही और बिना अनुमति फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी रोक लगा दी गई है।
विस्तार
जमरानी बांध क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए बिना अनुमति फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी वर्जित की गई है। यह आदेश परियोजना से जुड़े कर्मचारियों, ठेकेदारों, श्रमिकों व सुरक्षा कर्मियों पर भी लागू रहेगा। इसके उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बाहरी लोग चोरी छिपे जमरानी बांध निर्माण क्षेत्र में पहुंच रहे थे। ये लोग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रहे थे। मौके पर भारी मशीनें चल रही हैं। कटान-ढुलान का कार्य भी जारी रहता है। ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसी कारण परियोजना के अधिकारियों की ओर से बांध निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है। जीएम महेश खरे ने बताया कि बांध क्षेत्र में जाने के लिए लिखित अनुमति लेनी होगी
बांध स्थल पर भारी भरकम मशीनों से काम चल रहा है। भ्रमण के लिए सुरक्षा मानक पूरे करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। लोगों के बेरोकटोक निर्माण स्थल पर पहुंचने से जहां काम प्रभावित हो रहा है वहीं उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। - अजय पंत, परियोजना प्रबंधक
सिंचाई सचिव ने बांध क्षेत्र का दौरा किया
सिंचाई सचिव युगल किशोर पंत ने रविवार को जमरानी बांध स्थल का दौरा किया। उन्होंने डायवर्जन टनल और कॉफर डैम की प्रगति जानी और तय समय में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना प्रबंधक अजय पंत ने बताया कि 1244 मीटर टनल का खोदान चल रहा है। फरवरी मध्य में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लाइनिंग का काम शुरू होगा। इसके तहत टनल में क्रंक्रीट की छत पड़ेगी। साथ ही कॉफर डैम के लिए सतह बनाई जा रही है। ग्राउटिंग और रॉफ्ट का काम चल रहा है। जून तक दोनों काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद गौला नदी के पानी की निकासी डायवर्जन टनल से की जाएगी। इस दौरान परियोजना जीएम महेश खरे आदि मौजूद रहे।
नहरों पर अतिक्रमण करने वालों को दिए जाएंगे नोटिस
हल्द्वानी। सिंचाई सचिव पंत ने शहर में वर्कशॉप लाइन, सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे और टीपीनगर के पास से निकलने वाली नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नहरों पर किए गए अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
प्रधान संगठन ने सचिव को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। जिला ग्राम प्रधान संगठन ने रविवार को जमरानी बांध स्थल पर पहुंच सिंचाई सचिव युगल किशोर पंत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परियोजना के तहत बन रही नहरों को कवर किए जाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने बताया कि तीनपानी से हल्दूचौड़ तक खुली नहरें हादसों को दावत दे रही हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सीमा पाठक, केशव पंत, दीप्ति धामी, कीर्ति पाठक आदि शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X