{"_id":"696dbf31baf531d29e03fd73","slug":"three-thousand-people-in-indiranagar-are-facing-a-drinking-water-crisis-due-to-a-malfunctioning-mini-tube-well-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haldwani News: इंदिरानगर में तीन दिन से ट्यूबवेल खराब, टैकरों की सप्लाई से तर हो रहे गले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haldwani News: इंदिरानगर में तीन दिन से ट्यूबवेल खराब, टैकरों की सप्लाई से तर हो रहे गले
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार
हल्द्वानी के इंदिरानगर में मिनी ट्यूबवेल खराब होने से तीन हजार लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इंदिरानगर के शनि बाजार रोड पर टैंकर से पानी भरने के लिए लगी भीड़।
- फोटो : स्रोत: जागरूक पाठक
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी में इंदिरानगर के शनि बाजार रोड स्थित मिनी ट्यूबवेल तीन दिन पहले खराब हो गया था। इससे क्षेत्र के तीन हजार लोगों के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है। लोगों को अन्य जगहों और सार्वजनिक स्थानों से पानी लाना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल संस्थान ने रविवार को क्षेत्र में टैंकर से आपूर्ति की। टैंकर पहुंचते ही लोग पानी भरने के लिए टूट पड़े।
Trending Videos
वार्ड पार्षद फईम जेबा ने बताया कि ट्यूबवेल खराब होने से इंदिरानगर बरसाती, दुर्गा मंदिर, सबरी मस्जिद क्षेत्र, छोटी सड़क आदि क्षेत्रों में लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया है। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा कि यदि जल्द ट्यूबवेल को ठीक न किया गया तो जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्यूबवेल के पाइपों की पैकिंग फट गई थी। इसे सोमवार शाम तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस ट्यूबवेल से से वार्ड के टेल ऐंड क्षेत्र में आपूर्ति होती है जबकि अन्य क्षेत्रों में इंदिरानगर के ट्यूबवेल से रोजाना सप्लाई हो रही है। -रवींद्र कुमार, एई जल संस्थान

कमेंट
कमेंट X