Uttarakhand: नैनीताल के माथे पर चिंता की दरारें...लोअर मॉल रोड 6 माह के लिए बंद, इस वजह से नहीं चल सकेंगे वाहन
नैनीताल नगर की पहचान लोअर मॉल रोड पर फिर संकट आ गया है। सात साल बाद रोड के 15 मीटर नए हिस्से में दरार व एक फीट धंसाव के कारण विभाग ने एहतियातन सड़क पर बैरिकेडिंग कर संवेदनशील क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी है।

विस्तार
नैनीताल नगर की पहचान लोअर मॉल रोड पर फिर संकट आ गया है। सात साल बाद रोड के 15 मीटर नए हिस्से में दरार व एक फीट धंसाव के कारण विभाग ने एहतियातन सड़क पर बैरिकेडिंग कर संवेदनशील क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी है। विभाग का कहना है कि 200 मीटर हिस्सा आगामी छह महीने तक स्थायी ट्रीटमेंट कार्य के चलते बंद रहेगा। सड़क की अनदेखी से लोगों में गुस्सा।

वर्ष 2018 में लोअर मॉल रोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। लगभग एक माह बाद सड़क का जियो बैग व जीआई पाइपों की मदद से 82 लाख से अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया। इस बीच लगभग एक माह तक सड़क पर यातायात भी ठप रहा था। सड़क के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए कई विशेषज्ञों ने अध्ययन किए। लोनिवि ने टीएचडीसी को नए सिरे से सड़क के स्थायी ट्रीटमेंट करने का प्रस्ताव दिया। बीते वर्ष टीएचडीसी के विशेषज्ञों के अध्ययनों के बाद लगभग चार करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी। शासन की ओर से 40 मीटर टूटे हिस्से के लिए 3.48 करोड़ का बजट स्वीकृत किया। आठ निविदाओं के बाद नौवें टेंडर में मुश्किल से विभाग को सड़क की मरम्मत के लिए ठेकेदार मिल पाया। इसके बाद भी विभाग सड़क का स्थायी इलाज नहीं कर पाया। कई बार सड़क पर अलग-अलग हिस्सों पर दरारें व धंसाव हो रहा है जिस पर पैचिंग की जाती रही है।
इधर एक सप्ताह पूर्व ही सड़क पर हल्की दरार व भूधंसाव देखने को मिला। विभाग ने इसे कंक्रीट से भर दिया था। रविवार को बारिश के बाद सड़क पर लगभग नौ इंच धंसाव होने के साथ ही बड़ी दरार भी उभर आई है। सूचना के बाद विभाग ने सड़क में वाहनों की अवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है। साथ ही दरारों में दोबारा कंक्रीट भर दिया। निरीक्षण के बाद सुरक्षा के लिए धंसाव वाले हिस्से को बारिश के पानी से बचाने के लिए तिरपाल डाल दिया है।
लोअर मॉल रोड पर 190 मीटर हिस्सा संवेदनशील
लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि पूर्व में सड़क पर दरारों का सर्वे किया गया था। लोअर मॉल रोड पर अलग-अलग हिस्सों में 190 मीटर लंबी दरार व धंसाव है। दरारें उभरने पर उन्हें कंक्रीट से भर दिया जाता है। फिलहाल 40 मीटर हिस्से के साथ ही रविवार को धंसी 15 मीटर क्षतिग्रस्त मॉल रोड का ट्रीटमेंट भी कराया जाएगा।
सूचना कार्यालय के समीप होगा डायवर्जन
विभाग के अपर सहायक अभियंता विवेक सिंह ने बताया कि नैनीताल की लोअर मॉल रोड पर धंसाव के बाद विभाग ने मल्लीताल और इंडिया होटल के समीप बैरिकेडिंग लगाकर यातायात रोक दिया है। इसके बाद यातायात अपर मॉल रोड से ही संचालित किया गया। अब विभाग की ओर से सूचना कार्यालय के पास लोअर व अपर मॉल रोड को जोड़ दिया जाएगा। वहां से लोअर मॉल रोड पर सूचना कार्यालय तक वाहनों का संचालन कराया जाएगा। इसके बाद वाहन अपर मॉल रोड से मल्लीताल को जाएंगे।
सड़क का निरीक्षण किया गया है। लोअर मॉल रोड पर 15 मीटर हिस्से में दरार आई है जबकि सड़क लगभग नौ इंच सड़क बैठ गई है। सड़क पर आवाजाही रोक दी गई है। सुरक्षा के इंतजाम भी कर दिए हैं। इसी सप्ताह टीएचडीसी की टीम के निरीक्षण के बाद आगे के सुरक्षा कार्य किए जाएंगे। -रत्नेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, नैनीताल
शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते आज लोअर मॉल रोड के ये हाल हैं। आठ वर्ष पहले गिरी सड़क का भी विभाग स्थायी उपचार नहीं करा पाया। मॉल रोड पर झील की दीवारें कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हैं। कई वर्षों से विभाग की ओर से कोई मरम्मत कार्य नहीं किए गए। जब दीवार झील में समाती है तभी विभाग जागता है। इस घटना से नैनीताल के पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ेगा। - दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, नैनीताल
लोअर मॉल रोड का निरीक्षण किया गया है। शासन ने भी मामले की गंभीरता को समझा है। जल्द से जल्द धंसी हुई सड़क का उपचार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि रोड को झील में समाने से बचाया जा सके। -सरिता आर्य, विधायक, नैनीताल
नैनीताल की मॉल रोड पर भूधंसाव होना नैनीताल के अस्तित्व के लिए खतरा है। निविदा होने के बाद भी विभाग की ओर से काम नहीं कराना प्रश्नचिह्न खड़े करता है। यह सूचना प्रसारित होते ही आगामी बंगाली सीजन भी प्रभावित होगा जिसका नुकसान कारोबारियों को उठाना पड़ेगा। -त्रिभुवन फर्त्याल महासचिव, व्यापार मंडल मल्लीताल