{"_id":"68c87f85bced8ed59b08b87b","slug":"when-no-one-paid-any-attention-the-villagers-themselves-cleared-the-road-haldwani-news-c-238-1-shld1020-118493-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: किसी ने सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने खुद साफ किया रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: किसी ने सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने खुद साफ किया रास्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नैनीताल। गैरीखेत गांव में पॉलिटेक्निक गैरीखेत मार्ग बोल्डर गिरने से बंद हो गया था। इसके चलते सब्जी व दूध बेचने के लिए शहर आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को सूचना देकर रास्ते से बोल्डर हटवाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीणों ने खुद ही बड़े बोल्डरों को हटाया और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर नाराजगी व्यक्त की। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी और लोनिवि की टीम को मौके पर भेजा गया था। एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि लोनिवि की टीम और पटवारी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है। बंद रास्ते को फिलहाल खोल दिया गया है। दैवी आपदा के तहत प्रस्ताव बनाकर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। संवाद

Trending Videos
ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को सूचना देकर रास्ते से बोल्डर हटवाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीणों ने खुद ही बड़े बोल्डरों को हटाया और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर नाराजगी व्यक्त की। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी और लोनिवि की टीम को मौके पर भेजा गया था। एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि लोनिवि की टीम और पटवारी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है। बंद रास्ते को फिलहाल खोल दिया गया है। दैवी आपदा के तहत प्रस्ताव बनाकर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन