{"_id":"697d1b7e44812623ec093b1b","slug":"power-failure-from-the-market-to-gaulapar-haldwani-news-c-337-1-hld1039-129650-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: बाजार से लेकर गौलापार तक बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: बाजार से लेकर गौलापार तक बिजली गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। शहर से गौलापार तक बिजली बाधित होने से 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित रही। शुक्रवार को गौलापार के बागजाला और रेशमबाग क्षेत्र में सुबह 11 बजे से साढ़े तीन बजे तक बिजली ठप रही। यहां पोल शिफ्टिंग और कवर कंडक्टर चेंज करने के लिए शटडाउन लिया गया था।
कालाढूंगी रोड चौराहा से बाजार क्षेत्र समेत कई इलाकों में बिजली बाधित होने से आमजन के साथ ही व्यापारी भी परेशान रहे। देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल ने कहा कि लंबी कटौती के लिए बिजली विभाग को बाजार में माइक से सूचना देनी चाहिए। बताया कि लंबे समय तक कटौती से इन्वर्टर ने भी साथ छोड़ दिया। बगैर रोशनी के कारोबार पूरा प्रभावित रहा। व्यापारियों ने विद्युत विभाग से व्यापारियों को एक दिन पहले सूचना देने की मांग की है।
ऊर्जा निगम ने बताया कि बेस अस्पताल के पास लाइन पर विद्युतीकरण कार्याें के चलते आपूर्ति बाधित रही। यहां दोपहर 12 बजे कई बिजली ढाई बजे बाद बहाल हुई। यूपीसीएल की ओर से इन कार्याें के लिए शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है। संवाद
--
रानीबाग में वाहन ने बिजली का पोल किया क्षतिग्रस्त
हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर रानीबाग में बृहस्पतिवार की रात अनियंत्रित वाहन ने बिजली पोल को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे रानीबाग के चौघानपाटा क्षेत्र में रातभर बिजली गुल रही। इससे करीब 500 की आबादी प्रभावित रही। यूपीसीएल के एसडीओ यूके भास्कर ने बताया कि 11 केवी का पोल किसी अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया था। सुबह उसे बदल दिया गया।
Trending Videos
कालाढूंगी रोड चौराहा से बाजार क्षेत्र समेत कई इलाकों में बिजली बाधित होने से आमजन के साथ ही व्यापारी भी परेशान रहे। देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल ने कहा कि लंबी कटौती के लिए बिजली विभाग को बाजार में माइक से सूचना देनी चाहिए। बताया कि लंबे समय तक कटौती से इन्वर्टर ने भी साथ छोड़ दिया। बगैर रोशनी के कारोबार पूरा प्रभावित रहा। व्यापारियों ने विद्युत विभाग से व्यापारियों को एक दिन पहले सूचना देने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊर्जा निगम ने बताया कि बेस अस्पताल के पास लाइन पर विद्युतीकरण कार्याें के चलते आपूर्ति बाधित रही। यहां दोपहर 12 बजे कई बिजली ढाई बजे बाद बहाल हुई। यूपीसीएल की ओर से इन कार्याें के लिए शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है। संवाद
रानीबाग में वाहन ने बिजली का पोल किया क्षतिग्रस्त
हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर रानीबाग में बृहस्पतिवार की रात अनियंत्रित वाहन ने बिजली पोल को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे रानीबाग के चौघानपाटा क्षेत्र में रातभर बिजली गुल रही। इससे करीब 500 की आबादी प्रभावित रही। यूपीसीएल के एसडीओ यूके भास्कर ने बताया कि 11 केवी का पोल किसी अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया था। सुबह उसे बदल दिया गया।
