सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Rare hawfinch bird spotted in CTR Ramnagar for the first time

UK: पहली बार सीटीआर में नजर आई दुर्लभ हॉफिंच, झुंड से बिछड़कर यहां पहुंचने की संभावना; ये है पक्षी की खासियत

अमर उजाला नेटवर्क, रामनगर Published by: हीरा मेहरा Updated Wed, 26 Nov 2025 11:13 AM IST
सार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार यूरोप, पूर्वी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में पाई जाने वाली चिड़िया हॉफिंच नजर आई है। इसके सीटीआर में दिखाई देने से वनाधिकारी और पक्षी प्रेमी उत्साहित होने के साथ ही हैरत में भी हैं। 

विज्ञापन
Rare hawfinch bird spotted in CTR Ramnagar for the first time
हॉफिंच - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में पहली बार यूरोप, पूर्वी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में पाई जाने वाली चिड़िया हॉफिंच नजर आई है। इसके सीटीआर में दिखाई देने से वनाधिकारी और पक्षी प्रेमी उत्साहित होने के साथ ही हैरत में भी हैं। संभावना है कि झुंड में रहने वाला यह पक्षी बिछड़कर यहां पहुंच गया होगा। बहरहाल हॉफिंच की मौजूदगी के बाद सीटीआर (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व) ने इस पक्षी को कॉर्बेट में पाई जाने वाली पक्षियों की प्रजाति में शामिल करने का फैसला किया है।

Trending Videos

 

23 नवंबर को रामनगर के फोटोग्राफर प्रशांत कुमार ने ढेला जोन में जंगल सफारी के दौरान शिकारी कुएं के पास हॉफिंच पक्षी को अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने बताया कि देश में इस पक्षी को पहली बार देखा है। बताया कि यह पक्षी अधिक ठंडे इलाके में रहना पसंद करते हैं। इसके चलते यह यूरोप व उत्तरी व पश्चिमी एशिया के क्षेत्रों में मिलता है। यह चिड़िया इन दिनों लगातार ढेला रेंज के आसपास दिखाई दे रही है। प्रशांत के मुताबिक यह पक्षी झुंड में रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

दो बार पीओके में दिखाई दी है हॉफिंच
प्रशांत कुमार बताते हैं कि हॉफिंच पक्षी इससे पूर्व केवल दो बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में दिखाई दी है। वर्ष 1908 में मुजफ्फराबाद और वर्ष 2017 में अलियाबाद में यह दिखाई दी है।

ये होती है खासियत
हॉफिंच एक मजबूत पक्षी है जिसकी लंबाई लगभग 18 सेमी और पंखों का फैलाव 29 से 33 सेमी तक होता है। यह मुख्य रूप से कठोर बीज, जामुन खाती है। नर और मादा दोनों के पंखों का रंग अलग-अलग होता है इनमें नर का पंख थोड़ा गहरा होता है।

 

यह पक्षी पूरे यूरोप और समशीतोष्ण एशिया में प्रजनन करता है। यह मुख्यतः यूरोप में ही रहता है लेकिन कई एशियाई पक्षी सर्दियों में दक्षिण की ओर पलायन कर जाते हैं। अलास्का के पश्चिमी द्वीपों में मिलने वाला यह एक दुर्लभ घूमंतू पक्षी है।
- दीप रजवार, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, रामनगर

 

सीटीआर में पहली बार हॉफिंच दिखाई देने से पक्षी प्रेमियों में उत्साह है। पहले यह पक्षी केवल दो बार पीओके में दिखाई दिया है। इस पक्षी को कॉर्बेट में मिलने वाली पक्षियों की प्रजाति में शामिल किया जाएगा।
- डॉ. साकेत बडोला, निदेशक, सीटीआर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed