{"_id":"6962bc96786e7aca0704a82c","slug":"route-diversion-for-vehicles-going-to-kainchi-dham-today-haldwani-news-c-8-1-hld1044-702415-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: कैंची धाम जाने वाले वाहनों के लिए आज रूट डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: कैंची धाम जाने वाले वाहनों के लिए आज रूट डायवर्जन
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हल्द्वानी। रविवार काे कैंची धाम जाने वाले वाहनों के लिए एक दिन का रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह सुबह सात बजे से प्रभावी हो जाएगा।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहन भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा। यहां से पयर्टकों को शटल सेवा से भेजेंगे। भीमताल मार्ग से कैंची धाम जाने वाले वाहन की पार्किंग विकास भवन भीमताल में होगी, यहां से शटल सेवा से जाएंगे। जबकि भवाली तिराहा से कैंची धाम की तरफ पर्यटक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कैंची धाम क्षेत्र होकर अन्यत्र पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहन खुटानी से मुक्तेश्वर व रामगढ़ होकर जाएंगे। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी से मुक्तेश्वर- रामगढ़ होते हुए जाएंगे। ज्योलिकोट मार्ग से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन नैनी बैंड सैनिटोरियम बाईपास से नैनी बैंड, तिरछाखेत, खुटानी से मुक्तेश्वर होकर जाएंगे। यातायात सामान्य होने तक उन्हें गेठिया क्षेत्र में रोका जाएगा। अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से होकर जाएंगे। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन का आवागमन सुचारू रहेगा।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहन भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा। यहां से पयर्टकों को शटल सेवा से भेजेंगे। भीमताल मार्ग से कैंची धाम जाने वाले वाहन की पार्किंग विकास भवन भीमताल में होगी, यहां से शटल सेवा से जाएंगे। जबकि भवाली तिराहा से कैंची धाम की तरफ पर्यटक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कैंची धाम क्षेत्र होकर अन्यत्र पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहन खुटानी से मुक्तेश्वर व रामगढ़ होकर जाएंगे। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी से मुक्तेश्वर- रामगढ़ होते हुए जाएंगे। ज्योलिकोट मार्ग से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन नैनी बैंड सैनिटोरियम बाईपास से नैनी बैंड, तिरछाखेत, खुटानी से मुक्तेश्वर होकर जाएंगे। यातायात सामान्य होने तक उन्हें गेठिया क्षेत्र में रोका जाएगा। अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से होकर जाएंगे। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन का आवागमन सुचारू रहेगा।