{"_id":"6962bd73c00f1b1a4402def6","slug":"the-administration-cracked-down-on-shops-set-up-outside-the-saturday-market-haldwani-news-c-337-1-hld1039-129091-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: शनिबाजार के बाहर लगीं दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: शनिबाजार के बाहर लगीं दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
शनिबाजार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करती प्रशासन की टीम। स्रोत - नगर निगम
विज्ञापन
Trending Videos
हल्द्वानी। शनिबाजार की आड़ में सड़क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाया। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बरेली रोड पर मंडी गेट के सामने से रेलवे फाटक तक लगे फड़-ठेले आदि हटाए। इस दौरान टेबल, बेंच, तख्त समेत तीन ट्रॉली सामान जब्त किया। व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं चली।
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल साह और निगम के लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान वहां नाले पर किए अतिक्रमण को भी हटाया गया। इनमें पांच कच्चे कब्जे शामिल हैं।
ठेकेदार को नोटिस देने की तैयारी
नगर निगम ने शनिबाजार लगाने के लिए स्थान निर्धारित किया है। इसके लिए ठेकेदार भी हैं। लोग तय स्थान के बजाय सड़क, खाली प्लॉट पर दुकानें लगा रहे हैं। इससे बाजार वाले दिन रोड पर दिनभर जाम लगता है जिससे शहर आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। शनिवार को टीम के पहुंचते ही कई लोग सामान समेटते नजर आए लेकिन टीम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। टीम ने बिक्री के लिए रखा सामान तो जब्त नहीं किया लेकिन उनके रखने वाले टेबल आदि कब्जे में ले लिए। निगम के अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर करीब 200 से अधिक फड़-ठेले लगे मिले। मामले में ठेकेदार को नोटिस दिया जाएगा। संवाद
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल साह और निगम के लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान वहां नाले पर किए अतिक्रमण को भी हटाया गया। इनमें पांच कच्चे कब्जे शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेकेदार को नोटिस देने की तैयारी
नगर निगम ने शनिबाजार लगाने के लिए स्थान निर्धारित किया है। इसके लिए ठेकेदार भी हैं। लोग तय स्थान के बजाय सड़क, खाली प्लॉट पर दुकानें लगा रहे हैं। इससे बाजार वाले दिन रोड पर दिनभर जाम लगता है जिससे शहर आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। शनिवार को टीम के पहुंचते ही कई लोग सामान समेटते नजर आए लेकिन टीम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। टीम ने बिक्री के लिए रखा सामान तो जब्त नहीं किया लेकिन उनके रखने वाले टेबल आदि कब्जे में ले लिए। निगम के अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर करीब 200 से अधिक फड़-ठेले लगे मिले। मामले में ठेकेदार को नोटिस दिया जाएगा। संवाद