सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   The system remained dormant during the holidays; sewer line work began as soon as schools reopened in haldwani

Haldwani News: छुट्टियों में सोया रहा सिस्टम, स्कूल खुलते ही सीवर लाइन का काम शुरू

अमर उजाला ब्यूरो Published by: गायत्री जोशी Updated Thu, 22 Jan 2026 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार

हल्द्वानी में स्कूल खुलते ही पीलीकोठी चौराहे से नीम का पेड़ चौराहे तक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई की जा रही है। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों खासकर छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है।

The system remained dormant during the holidays; sewer line work began as soon as schools reopened in haldwani
हल्द्वानी, पीलीकोठी के पास सीवर लाइन की खुदाई स्थल से जाती छात्राएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हल्द्वानी में स्कूलों की छुट्टी के दौरान सिस्टम सोया रहा और अब विद्यालय खुले तो सड़क खोद दी। दरअसल यूयूएसडीए की ओर से पीलीकोठी चौराहे से नीम का पेड़ चौराहे तक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई की जा रही है। यह काम दो महीने तक चलेगा। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों खासकर छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है।

Trending Videos

शहर के सभी स्कूलों में एक से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने खराब मौसम की आशंका पर भी पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा थी। ऐसे में करीब 18 दिन तक विद्यालय बंद रहे। इस दौरान यूयूएसडीए की ओर से पीलीकोठी क्षेत्र में प्रस्तावित कार्य शुरू नहीं कराया गया। स्कूल खुलते ही 19 जनवरी को पीलीकोठी चौराहे से नीम का पेड़ तिराहे तक के मार्ग को 20 मार्च तक भारी वाहनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मार्ग पर खोदाई का काम किया जा रहा है और अभिभावकों और उनके बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क अवरुद्ध होने के कारण छात्र-छात्राओं स्कूल बस पकड़ने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है। बसों को भी दो से तीन किलोमीटर लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है।


निजी बस चालकों ने बच्चों को रास्ते में उतारा

बुधवार को निजी बस चालकों ने मनमानी की। नीम का पेड़ चौराहे के पास पुलिस तैनात की गई है लेकिन वे जहां तक सड़क नहीं खुदी है वहां तक स्कूल बसों को जाने दे रहे हैं लेकिन कुछ स्कूल चालक बच्चों को चौराहे पर ही उतारकर चले गए। इसे लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।

लोगों से परिचर्चा

पोता नैनीताल रोड स्थित स्कूल में पढ़ता है। सुबह पैदल 500 मीटर दूर छोड़ने गई थी और फिर लेने भी गई। पहले बस घर के पास ही आती रही है। - सरोज दुम्का, किरौला कालोनी

बच्चे को लेने घर से 600 मीटर दूर नीम के पेड़ के पास लेने आना पड़ा है। स्कूल बस चालक ने पीलीकोठी रोड पर बस ले जाने से इन्कार कर दिया। - उमा रावत, देवेंद्रपुरी फेज-2

बेटी नैनीताल रोड स्थित विद्यालय में पढ़ती है। पहले घर के पास तक बस आती थी। अब गाड़ी नहीं आने से दिक्कत हो रही है। स्कूटी लेकर बेटी को लेने आई हूं। - प्रीति अग्रवाल, पीलीकोठी मंदिर मार्ग

स्कूल वैनों को दो किमी का लंबा फेरा लगाकर मुखानी होते हुए बच्चों को लाना और ले जाना पड़ा। छोटे बच्चों को छोड़ नहीं सकते तो आया ने आधा किमी दूर स्थित घरों तक पहुंचाया। - भूपेंद्र सिंह बिष्ट, प्रबंधक आनंदा एकेडमी

30-30 मीटर में लाइन बिछाने के बाद सड़क खुलती रहेगी। लिंक मार्ग पूरी तरह खोले गए हैं। शहर के विकास के लिए यह कार्य किया जा रहा है। इसमें सहयोग अपेक्षित है। - कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए

कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा है जिससे आमजन को परेशानी न हो। इसके लिए रात को भी काम करने के निर्देश दिए गए हैं। - गोपाल चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed