सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Three people including mastermind Faizan arrested in a conspiracy to change demography in haldwani

UK: डेमोग्राफी बदलने की साजिश में मास्टरमाइंड फैजान समेत तीन गिरफ्तार, रईस को बनाया था उत्तराखंड का नागरिक

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Mon, 17 Nov 2025 10:53 AM IST
सार

हल्द्वानी में तहसील के अराजनवीस फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर बरेली निवासी एक व्यक्ति का फर्जी स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाने का आरोप है। इस काम में उसने एक ऊर्जा निगम कर्मचारी की मदद ली, जिसने जाली बिल जमा कराया था। 

 

विज्ञापन
Three people including mastermind Faizan arrested in a conspiracy to change demography in haldwani
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गैर उत्तराखंडियों का फर्जी तरीके से स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाने वाले तहसील के अरायजनवीस फैजान को पुलिस ने रविवार को बनभूलपुरा से धर दबोचा। उसने बरेली के रहने वाले रईस का फर्जी सर्टिफिकेट बनाया था। इसके लिए उसने ऊर्जा निगम में तैनात उपनल कर्मी की मदद ली थी जिसने रईस नाम के किसी अन्य का बिल दिया था। इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड भी ली है।

Trending Videos


एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में बताया कि बनभूलपुरा में फर्जी स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनवाने का मामला सामने आने पर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड फैजान निवासी गोपाल मंदिर के पास मुस्तफा चौक, नई बस्ती बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया। फैजान तहसील में अरायजनवीस है। उसकी गिरफ्तारी के बाद रईस अहमद निवासी बरेली व हाल निवासी आस्ताना मस्जिद के पास नई बस्ती बनभूलपुरा और मूलरूप से मुनस्यारी के धामीपुरा और हाल निवासी हाइडिल गेट काठगोदाम ऊर्जा निगम में तैनात दिनेश सिंह दासपा को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएसपी ने बताया कि फैजान मिलते-जुलते नाम वालों के प्रमाणपत्र की तलाश कर फर्जी तरीके से उत्तराखंड के बाहर के लोगों का स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाता था। इस कार्य में उसकी मदद दिनेश सिंह दासपा करता था। आरोपी के पास हल्द्वानी के हजारों लोगों के बिजली कनेक्शन धारकों की सूची थी। वह फैजान से मिलते नाम के बिजली बिल को निकालकर दे देता था। बरेली निवासी रईस अहमद ने पैसे देकर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया था।

ये मामले दर्ज
आरोपी दिनेश के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्ज हुआ। इसके अलावा उस पर धोखाधड़ी का भी मुकदमा है। फैजान व रईस के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, दस्तावेजों की नकली प्रतियां बनाना और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धारा में केस दर्ज हुआ है।

जांच में सामने आएगा, कितनों के बने प्रमाणपत्र
रिमांड पर लेने के बाद पुलिस फैजान से हर राज उगलवाएगी। सबसे पहले उनकी सूची सामने लानी है जिनका वह फर्जी प्रमाणपत्रों से स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनवा चुका है। हालांकि प्रशासन भी पिछले पांच वर्षों के दौरान बने प्रमाणपत्रों की जांच शुरू कर चुका है।

एसआईटी जांच करा सकती है पुलिस... एसएसपी ने कहा कि इसके लिए जरूरत पड़ी तो एसआईटी जांच का अनुरोध करते हुए इसके जरिये भी जांच को आगे बढ़ाया जा सकता है। यह प्रकरण प्रशासन से भी जुड़ा है। ऐसे में दोनों विभाग कार्य कर इसकी परत दर परत खोल सकते हैं।

रईस ने मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाया
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रईस ने स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनवाने के बाद अपणि सरकार एप के जरिये मेरिज सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया। वह इसी जाली दस्तावेज के सहारे उत्तराखंड का निवासी भी बन गया। पुलिस पता लगा रही है कि रईस ने और किन-किन योजनाओं का लाभ लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed