{"_id":"691ab72b87af0afdb604c640","slug":"video-atul-maheshwari-scholarship-exam-in-haldwani-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा...आसान पेपर देख खिले बच्चों के चेहरे, एग्जाम में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा...आसान पेपर देख खिले बच्चों के चेहरे, एग्जाम में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को जज फार्म स्थित सिंथिया स्कूल में आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। हल्द्वानी में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 600 विद्यार्थियों में से 177 ने परीक्षा दी। केंद्र पर हल्द्वानी के अलावा मुक्तेश्वर, भीमताल, नैनीताल से भी परीक्षार्थी पहुंचे थे। पेपर देख मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे। मंडल भर के छह जिलों में इस परीक्षा के लिए 1551 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 418 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अमर उजाला समाचार पत्र के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी की स्मृति में रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह 11 से 12:30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए तय समय से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थी और उनके अभिभावक स्कूल पहुंच गए। मुख्य गेट पर प्रवेश पत्र की जांच के बाद बच्चों को कतारबद्ध परीक्षा कक्षों में भेजा गया। परीक्षा के दौरान फाउंडेशन की टीम ने कक्षों का जायजा लिया। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रविन्द्र रौतेला ने व्यवस्था देखने पहुंचे।
प्रश्नों पर चर्चा करते नजर आए विद्यार्थी
परीक्षा के बाद मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों में उत्साह नजर आया। ज्यादातर विद्यार्थी समूह में परीक्षा के प्रनों पर चर्चा करते नजर आए। सामान्य ज्ञान, हिंदी आदि के सवाल आसान रहने की चर्चा हुई तो गणित के कुछ सवालों से परेशान होने का जिक्र करते बच्चे सुने गए। लाभ-हानि, क्रय-विक्रय, प्रतिशत आदि विषयों पर गणित के सवाल पूछे गए थे। परीक्षार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की पथ प्रदर्शक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सहायक साबित होगी। इससे सफल प्रतिभागियों को आगे की शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।