Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
Anand Vihar Railway Police returned a lost bag through Facebook
{"_id":"6919fb244f0b8736b6041142","slug":"video-anand-vihar-railway-police-returned-a-lost-bag-through-facebook-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"आनंद विहार रेलवे पुलिस की सतर्कता: फेसबुक से मिला सुराग, युवक को लौटाया सोना-चांदी और नकदी से भरा बैग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आनंद विहार रेलवे पुलिस की सतर्कता: फेसबुक से मिला सुराग, युवक को लौटाया सोना-चांदी और नकदी से भरा बैग
राहुल तिवारी
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:56 PM IST
Link Copied
आनंद विहार रेलवे पुलिस ने फेसबुक के जरिए युवक का खोया बैग उसे वापस लौटा दिया है। बैग में सोने-चांदी के साथ करीब 8,500 रुपये नकदी भी थे। बैग में रखे सोने की चांदी की कीमत करीब दो लाख 25 हजार रुपये तक आंकी गई है। दरअसल, 21 अक्तूबर को आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर पुलिस को एक लावारिश ट्रॉली बैग मिला था। जब पुलिस ने उस बैग की जांच की, तो उसमें से सोने-चांदी के साथ हजारों की संख्या में नकदी भी मिले थे। उस दौरान पुलिस ने बैग को सुरक्षित अपने पास रख लिया। बाद में पुलिस ने बैग की पहचान के लिए उसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी। कुछ दिनों बाद पुलिस को फेसबुक के जरिये खोरा कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी रमेश कुमार ने रेलवे पुलिस से संपर्क किया और खुद को बैग का मालिक बताया। उसने पुलिस से कहा कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, और जल्दबाजी में वह अपना बैग स्टेशन पर ही भूल गया था। जब पुलिस ने उसके बारे में तस्दीक की, तो जांच में वह सही पाया गया। बाद में पुलिस ने सारी औपचारिकता पुरी करते हुए बैग रमेश के हवाले कर दिया, जिसे पा कर वह बहुत खुश था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।