ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, मगरधा में स्वच्छता अभियान के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों से खतरनाक और जोखिम भरे काम करवाए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में बड़े पेड़ों की कटाई करवाई जा रही थी, जिसमें नाबालिग छात्रों को धारदार औजार पकड़ाए गए। कुछ छात्रों को पेड़ों की कटाई करते और औजार लहराते हुए भी देखा गया।
जब अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों से इस पर आपत्ति जताई तो उन्हें बताया गया कि यह स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है। हालांकि स्वच्छता के नाम पर बच्चों से धारदार औजारों का उपयोग करवाना गंभीर लापरवाही और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन माना जा रहा है।
प्रधानाचार्य सतीश गौर से इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने केवल इतना कहा कि बच्चों को काम करने को कहा गया है, स्कूल में कार्यक्रम है और आदेश आए हैं। उनका यह संक्षिप्त जवाब अभिभावकों की चिंता और बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें: Sehore News: 22 साल पुरानी वोटरों की तलाश ने उड़ाई बीएलओ की नींद, घर-घर सर्च में सामने आ रहीं असल चुनौतियां
इसी दौरान विद्यालय परिसर में कई छोटे बच्चे घास काटते और तोड़ते हुए भी देखे गए, जबकि मौके पर किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
अब पूरा मामला जिला प्रशासन की कोर्ट में है। अभिभावक और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक कार्यों में बच्चों को शामिल न किया जाए।