{"_id":"6973d451b6458b645f0fe436","slug":"three-trucks-carrying-prohibited-timber-were-seized-in-the-sidcul-area-haldwani-news-c-418-1-ntl1009-3272-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: सिडकुल क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ी के साथ तीन ट्रक पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: सिडकुल क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ी के साथ तीन ट्रक पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
किशनपुर रेंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रक अवैध प्रतिबंधित लकड़ी के साथ पकड़े।
विज्ञापन
गौलापार (नैनीताल)। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की किशनपुर रेंज में वन विभाग ने तीन ट्रकों में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की है।
वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर धनानंद चन्याल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ट्रकों (यूपी22टी8140, यूपी22टी7291 व यूपी26टी9398) को सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुदामा वुड पैलेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के समीप रोका। टीम ने वाहन चालकों से लकड़ी परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे लेकिन चालक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
वाहनों में प्रतिबंधित प्रजाति की आम, गुलर, पाखड़ की लकड़ी पाई गई। इस चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए। वन विभाग ने तीनों वाहनों को एमबीआर वन परिसर में खड़ा कर दिया है। चेकिंग टीम में हेमा कांडपाल, राजेश खन्ना, संजय कुमार, बलराम, प्रकाश सिंह राणा आदि शामिल रहे। संवाद
गाड़ियों की लाइन के साथ तस्करी का खेल
गौलापार। सिडकुल क्षेत्र में यहां से बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं। एक ही बार पांच से छह सौ ट्रक यहां खड़े रहते हैं। वन विभाग के मुताबिक यहां से निकलने वाले वाहनों की लाइन की आड़ में बीच में तस्करी के ट्रक भी शामिल हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें पकड़ पाना मुश्किल भरा काम है। सटीक मुखबिरी के आधार पर वन विभाग ने तीन ट्रकों को भारी संख्या में अवैध लकड़ी के साथ धर दबोचा। रेंजर धनानंद चन्याल का कहना था कि सिडकुल के वाहनों की आड़ में तस्करी पर विभाग की खास नजर है। आगे भी ऐसे ही कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Trending Videos
वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर धनानंद चन्याल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ट्रकों (यूपी22टी8140, यूपी22टी7291 व यूपी26टी9398) को सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुदामा वुड पैलेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के समीप रोका। टीम ने वाहन चालकों से लकड़ी परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे लेकिन चालक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
वाहनों में प्रतिबंधित प्रजाति की आम, गुलर, पाखड़ की लकड़ी पाई गई। इस चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए। वन विभाग ने तीनों वाहनों को एमबीआर वन परिसर में खड़ा कर दिया है। चेकिंग टीम में हेमा कांडपाल, राजेश खन्ना, संजय कुमार, बलराम, प्रकाश सिंह राणा आदि शामिल रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ियों की लाइन के साथ तस्करी का खेल
गौलापार। सिडकुल क्षेत्र में यहां से बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं। एक ही बार पांच से छह सौ ट्रक यहां खड़े रहते हैं। वन विभाग के मुताबिक यहां से निकलने वाले वाहनों की लाइन की आड़ में बीच में तस्करी के ट्रक भी शामिल हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें पकड़ पाना मुश्किल भरा काम है। सटीक मुखबिरी के आधार पर वन विभाग ने तीन ट्रकों को भारी संख्या में अवैध लकड़ी के साथ धर दबोचा। रेंजर धनानंद चन्याल का कहना था कि सिडकुल के वाहनों की आड़ में तस्करी पर विभाग की खास नजर है। आगे भी ऐसे ही कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

कमेंट
कमेंट X