{"_id":"59307cf84f1c1b7873bdaba6","slug":"torrential-rain","type":"story","status":"publish","title_hn":"मूसलाधार बारिश नैनीताल में जनजीवन ठहरा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मूसलाधार बारिश नैनीताल में जनजीवन ठहरा
नैनीताल,अमर उजाला ब्यूरो /नैनीताल।
Updated Fri, 02 Jun 2017 02:15 AM IST
विज्ञापन

जयपुर में सड़कों पर भरा पानी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
नैनीताल/भीमताल/हल्द्वानी। सरोवर नगरी में दोपहर बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। माल रोड में सीवर लाइन उफान पर आने से गंदगी झील में बही। वहीं, लोअर माल रोड में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीमताल और आसपास के इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई। इधर, रानीबाग और काठगोदाम में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Trending Videos
नैनीताल में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद तीन बजे एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो करीब साढ़े तीन घंटे तक जारी रही। तेज बारिश के चलते पर्यटक होटलों, दुकानों, रेस्तराओं और पिकनिक स्पॉटों पर ही फंस गए। इधर, माल रोड पर पर सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई और सीवर बारिश के पानी के साथ झील में समाता रहा। स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, बारिश के चलते लोअर माल रोड पर जलभराव हो गया, जिसके चलते काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार हुई बारिश के कारण नैनी झील के जलस्तर में वृद्धि हुई है, लेकिन जलस्तर में कितनी वृद्धि हुई इसका पता इसलिए नहीं चल सका क्योंकि अभी झील का पानी जलस्तर मापने वाले गेज तक नहीं पहुंचा है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर में ठंड भी काफी बढ़ गई है। इसी तरह भीमताल और आसपास के इलाकों में भी दोपहर बाद तेज बारिश से ठंड बढ़ गई है। उधर, हल्द्वानी में दिन में कभी धूप निकलती रही तो कभी बादल छाए रहे।
रानीबाग और काठगोदाम क्षेत्र में शाम के समय झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी और एसडीओ गौला बीडी सती ने बताया कि गौला का जलस्तर 163 क्यूसेक रहा।