{"_id":"6973d371fda81074c6090510","slug":"women-are-learning-mushroom-cultivation-and-becoming-self-employed-nainital-news-c-238-1-ntl1003-122145-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: मशरूम उत्पादन सीख स्वरोजगार कर रही महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: मशरूम उत्पादन सीख स्वरोजगार कर रही महिलाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं मशरूम उत्पादन सीख रोजगार कमाने के लिए तैयार हो रही हैं। कई संस्थान व संस्थाओं से प्रशिक्षण के बाद अब महिलाएं घरों में मशरूम उगाने लगी हैं।
नैनीताल के समीपवर्ती देवीधूरा और ज्योलीकोट क्षेत्र की महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के बाद कुछ महिलाओं ने मशरूम उत्पादन किया। इसके बाद देवीधूरा की महिलाएं ओएस्टर मशरूम का छोटे स्तर पर उत्पादन कर बिक्री करने लगी हैं। अब उन्होंने बड़े स्तर पर इसके उत्पादन का मन बनाया है।
पटवाडांगर जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि वह महिला किसानों को बड़े स्तर पर मशरूम उत्पादन करने का प्रशिक्षण देंगे। क्षेत्र की महिला किसान मशरूम उत्पादन कर के अच्छा रोजगार कमा सकती हैं। जिससे उनकी आर्थिकी पर सुधार होगा। संवाद
Trending Videos
नैनीताल के समीपवर्ती देवीधूरा और ज्योलीकोट क्षेत्र की महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के बाद कुछ महिलाओं ने मशरूम उत्पादन किया। इसके बाद देवीधूरा की महिलाएं ओएस्टर मशरूम का छोटे स्तर पर उत्पादन कर बिक्री करने लगी हैं। अब उन्होंने बड़े स्तर पर इसके उत्पादन का मन बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटवाडांगर जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि वह महिला किसानों को बड़े स्तर पर मशरूम उत्पादन करने का प्रशिक्षण देंगे। क्षेत्र की महिला किसान मशरूम उत्पादन कर के अच्छा रोजगार कमा सकती हैं। जिससे उनकी आर्थिकी पर सुधार होगा। संवाद

कमेंट
कमेंट X