{"_id":"69738634f0bfc9b75409e65f","slug":"dev-dolis-took-a-bath-in-the-ganga-at-devprayag-sangam-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119823-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: देवप्रयाग संगम पर देव डोलियों ने किया गंगा स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: देवप्रयाग संगम पर देव डोलियों ने किया गंगा स्नान
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 23 Jan 2026 08:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग। वसंत पंचमी पर्व पर सती अनसूया की डोली 51 वर्ष बाद देवप्रयाग के पावन संगम पर गंगा स्नान को पहुंची। ढोल नगाड़ों सहित अपने निशानों के साथ डोली ने गंगा स्नान किया। मां सती अनसूया की डोली 1975 के बाद देवप्रयाग पहुंची। वहीं भैरव देव की डोली ने भी स्नान किया। श्रद्धालुओं ने भी यहां अलकनंदा भागीरथी संगम पर स्नान किया।
गोपेश्वर (चमोली) के कीलांचल पर्वत पर स्थित सिद्धपीठ मां अनसूया के पुजारी राकेश तिवाड़ी ने बताया कि मां अनसूया व अत्रि मुनि के आश्रम से निकली देवरा यात्रा पावन नदियों के स्नान व प्रमुख तीर्थों के दर्शन के बाद 28 अप्रैल को अपने आश्रम में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सती अनसूया ने ब्रह्मा, विष्णु व महेश को नवजात शिशु का रूप देकर उन्हें माता का स्नेह दिया था। वहीं वसंत पंचमी पर्व पर स्नान के लिए बूढ़ा केदार से भैरव देव की डोली भी गंगा स्नान को पहुंची। संवाद
Trending Videos
गोपेश्वर (चमोली) के कीलांचल पर्वत पर स्थित सिद्धपीठ मां अनसूया के पुजारी राकेश तिवाड़ी ने बताया कि मां अनसूया व अत्रि मुनि के आश्रम से निकली देवरा यात्रा पावन नदियों के स्नान व प्रमुख तीर्थों के दर्शन के बाद 28 अप्रैल को अपने आश्रम में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सती अनसूया ने ब्रह्मा, विष्णु व महेश को नवजात शिशु का रूप देकर उन्हें माता का स्नेह दिया था। वहीं वसंत पंचमी पर्व पर स्नान के लिए बूढ़ा केदार से भैरव देव की डोली भी गंगा स्नान को पहुंची। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X