{"_id":"6973b6462e8b4383e80c3808","slug":"the-road-will-reach-sirwadi-village-shrinagar-news-c-5-1-drn1019-886192-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: सिरवाड़ी गांव तक पहुंचेगी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: सिरवाड़ी गांव तक पहुंचेगी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कीर्तिनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के सिरवाड़ी गांव के ग्रामीणों का पांच साल पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है।
केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने चौरीखाल–सिरवाड़ी–कांडा मोटर मार्ग निर्माण के लिए वन भूमि को मंजूरी दे दी है। अब लोनिवि विभाग की ओर से निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।
करीब 300 परिवारों वाले इस गांव के लोग अब तक सड़क न होने से ढाई किलोमीटर की कठिन चढ़ाई-उतराई तय करने के लिए मजबूर थे। प्रधान उषा देवी व ग्रामीण धन सिंह रावत ने बताया कि शासन ने पांच वर्ष पूर्व इस मार्ग को स्वीकृति दी थी लेकिन वन भूमि और आपसी विवाद के कारण काम शुरू नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि प्रस्तावित मोटर मार्ग चौरीखाल से सिरवाड़ी गांव होते हुए धौडंगी-सौराखाल मार्ग से जुड़ेगा। सड़क बनने से आसान होगी और वसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। कहा कि गांव में सड़क न होने से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाना सबसे अधिक चुनौती बनी थी। अब सड़क निर्माण से सभी मुश्किलें आसान हो जाएंगी।
लोनिवि कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में आने वाली वन भूमि को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब सड़क निर्माण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जा रही है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू करेंगे।

कमेंट
कमेंट X