{"_id":"6973b5a121786840000e34e1","slug":"memorandum-of-public-problems-handed-over-to-the-mayor-shrinagar-news-c-5-1-drn1019-886189-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: मेयर को सौंपा जन समस्याओं का स्मृतिपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: मेयर को सौंपा जन समस्याओं का स्मृतिपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
श्रीनगर। अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन श्रीनगर के सदस्यों ने शुक्रवार को नगर निगम की मेयर आरती भंडारी से भेंट कर नगर की जन समस्याओं को लेकर स्मृतिपत्र सौंपा। पत्र में नगर की चुंगी से भक्तियाना तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किए जाने, क्षेत्र में बंदरों व गुलदार की बढ़ती दहशत से निजात दिलाने, नर्सरी रोड पर पार्किंग व अनियंत्रित आवागमन पर रोक दुर्घटनाओं की संभावना कम करने, चुंगी के समीप सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था किए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश व सचिव दीनबंध ने बताया कि मेयर ने संगठन के सदस्यों को सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्मृति पत्र सौंपने वालों में संगठन के सह सचिव हरि प्रसाद , डॉ. भरत , रामेश्वर आदि शामिल थे। संवाद

कमेंट
कमेंट X