{"_id":"691c62c6eb407bdd8408ba73","slug":"devprayag-iti-will-get-its-own-modern-building-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118356-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: देवप्रयाग आईटीआई को मिलेगा अपना आधुनिक भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: देवप्रयाग आईटीआई को मिलेगा अपना आधुनिक भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेश भट्ट
देवप्रयाग। देवप्रयाग के युवाओं और तकनीकी शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया है। वर्ष 2021 की आपदा में धराशायी हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को जल्द ही अपना नया और अत्याधुनिक भवन मिलेगा।
क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की पहल पर, शासन ने इस भवन के निर्माण के लिए 9.14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर ली है। यह राशि नाबार्ड की ओर से सामाजिक क्षेत्र ग्रामीण शिक्षा संस्थान परियोजना के तहत मंजूर की गई है।
देवप्रयाग आईटीआई की शुरुआत 1992 में क्षेत्रीय जनता के लंबे आंदोलन के बाद हुई थी। 11 मई 2021 को शांता नदी में आई भयानक आपदा में यह तीन मंजिला भवन पूरी तरह धराशायी हो गया था। लाखों रुपये के उपकरण भी नदी में बह गए थे जिससे संस्थान को भारी नुकसान हुआ और इसे मुनिकीरेती से संबद्ध करना पड़ा। आपदा के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्थान को अंतरिम रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमलाल वैद्य भवन में निशुल्क चलाया जा रहा था। अब मंत्री सौरभ बहुगुणा के आदेश के बाद भ्वींट गांव में 80 नाली अधिग्रहीत भूमि पर बनने वाला यह नया भवन छात्रों को आधुनिक उपकरणों के साथ गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा भी प्रदान करेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि यह भवन हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाएगा। छात्रों को बेहतर माहौल और आधुनिक उपकरणों के साथ तकनीकी शिक्षा मिलेगी। कहा कि देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
Trending Videos
देवप्रयाग। देवप्रयाग के युवाओं और तकनीकी शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया है। वर्ष 2021 की आपदा में धराशायी हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को जल्द ही अपना नया और अत्याधुनिक भवन मिलेगा।
क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की पहल पर, शासन ने इस भवन के निर्माण के लिए 9.14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर ली है। यह राशि नाबार्ड की ओर से सामाजिक क्षेत्र ग्रामीण शिक्षा संस्थान परियोजना के तहत मंजूर की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग आईटीआई की शुरुआत 1992 में क्षेत्रीय जनता के लंबे आंदोलन के बाद हुई थी। 11 मई 2021 को शांता नदी में आई भयानक आपदा में यह तीन मंजिला भवन पूरी तरह धराशायी हो गया था। लाखों रुपये के उपकरण भी नदी में बह गए थे जिससे संस्थान को भारी नुकसान हुआ और इसे मुनिकीरेती से संबद्ध करना पड़ा। आपदा के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्थान को अंतरिम रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमलाल वैद्य भवन में निशुल्क चलाया जा रहा था। अब मंत्री सौरभ बहुगुणा के आदेश के बाद भ्वींट गांव में 80 नाली अधिग्रहीत भूमि पर बनने वाला यह नया भवन छात्रों को आधुनिक उपकरणों के साथ गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा भी प्रदान करेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि यह भवन हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाएगा। छात्रों को बेहतर माहौल और आधुनिक उपकरणों के साथ तकनीकी शिक्षा मिलेगी। कहा कि देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल पर विशेष फोकस किया जा रहा है।