{"_id":"691c66cab29674300707e611","slug":"drinking-water-crisis-deepens-in-ward-2-protest-held-at-office-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118352-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: वार्ड दो में पेयजल संकट गहराया, कार्यालय में दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: वार्ड दो में पेयजल संकट गहराया, कार्यालय में दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
श्रीनगर जल संस्थान कार्यालय के गेट पर सांकेतिक धरना देते फरासू क्षेत्र के लोग ----- संवाद
विज्ञापन
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
- अधिकारी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के गेट पर सांकेतिक धरना दिया
वार्ड दो में पेयजल संकट गहराया, कार्यालय में दिया धरना
श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो (फरासू व सेम) में पिछले कई महीनों से पेयजल आपूर्ति बार-बार बाधित होने से लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के गेट पर सांकेतिक धरना देकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्राम पंचायत फरासू के पूर्व प्रधान रामदयाल ने कहा कि फरासू पेयजल लाइन के पुनर्गठन के लिए कई साल पहले विभाग को पत्र दिया था जिसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन दिया गया था। विभाग ने घर-घर कनेक्शन तो दे दिए लेकिन 40 साल पुरानी टूटी-फूटी लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है। कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।
पार्षद विजय चमोली ने बताया कि गांव में पहले सिर्फ पांच स्टैंड पोस्ट थे और डेढ़ इंच की लाइन से पानी आता था। आज लगभग 200 घरों में कनेक्शन हैं। पुरानी लाइन इस लोड को झेल ही नहीं पा रही है लेकिन विभाग पूरी तरह मौन है। इससे लोग आक्रोशित हैं। इस मौके पर राजकुमार, गणेश काला, राकेश सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या जल्द नहीं सुलझी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, जल संस्थान के जेई आयुष कंडारी ने कहा कि आपदा से लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसे अस्थायी रूप से ठीक किया गया है। पहले पानी टैंक में जमा कर आपूर्ति दी जाती थी लेकिन अब लोग 24 घंटे डायरेक्ट पानी की मांग कर रहे हैं। पुरानी लाइन पत्थर व कचरा फंसने से बार-बार चोक हो रही है। फिर भी पानी की आपूर्ति चल रही है और सुधार के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
- अधिकारी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के गेट पर सांकेतिक धरना दिया
वार्ड दो में पेयजल संकट गहराया, कार्यालय में दिया धरना
श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो (फरासू व सेम) में पिछले कई महीनों से पेयजल आपूर्ति बार-बार बाधित होने से लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के गेट पर सांकेतिक धरना देकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्राम पंचायत फरासू के पूर्व प्रधान रामदयाल ने कहा कि फरासू पेयजल लाइन के पुनर्गठन के लिए कई साल पहले विभाग को पत्र दिया था जिसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन दिया गया था। विभाग ने घर-घर कनेक्शन तो दे दिए लेकिन 40 साल पुरानी टूटी-फूटी लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है। कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्षद विजय चमोली ने बताया कि गांव में पहले सिर्फ पांच स्टैंड पोस्ट थे और डेढ़ इंच की लाइन से पानी आता था। आज लगभग 200 घरों में कनेक्शन हैं। पुरानी लाइन इस लोड को झेल ही नहीं पा रही है लेकिन विभाग पूरी तरह मौन है। इससे लोग आक्रोशित हैं। इस मौके पर राजकुमार, गणेश काला, राकेश सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या जल्द नहीं सुलझी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, जल संस्थान के जेई आयुष कंडारी ने कहा कि आपदा से लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसे अस्थायी रूप से ठीक किया गया है। पहले पानी टैंक में जमा कर आपूर्ति दी जाती थी लेकिन अब लोग 24 घंटे डायरेक्ट पानी की मांग कर रहे हैं। पुरानी लाइन पत्थर व कचरा फंसने से बार-बार चोक हो रही है। फिर भी पानी की आपूर्ति चल रही है और सुधार के प्रयास जारी हैं।